(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana: चंडीगढ़ मेयर चुनाव और हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर दीपेंद्र हुड्डा का केंद्र पर निशाना, कहा- ‘लोकतंत्र की हत्या...’
Deependra Singh Hooda: चंडीगढ़ मेयर के चुनाव में वोटों के कैंसिल होने को लेकर और झारखंड सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया आई है.
Chandigarh News: चंडीगढ़ मेयर के चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन की हार हुई है. वहीं बीजेपी की जीत हुई है. बीजेपी उम्मीदवार मनोज कुमार सोनकर को 16 वोट हासिल हुए तो वहीं जबकि विपक्षी गठबंधन को 12 वोट ही हासिल हुए. इसके अलावा 8 वोटों को कैंसिल कर दिया गया. जिसको लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है. हरियाणा कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बहुमत की ताक़त से अल्पमत को कुचलने के प्रयास लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है.
इसके साथ ही दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी एक्स पोस्ट पर आगे लिखा कि चंडीगढ़ में लोकतंत्र की हत्या हुई तो झारखण्ड के मुख्यमंत्री से दुर्व्यवहार की बातें आ रही हैं- दुर्भाग्य से ये सब अब देश की सामान्य दिनचर्या का हिस्सा हो गया है. सत्ता दल में इस पर आत्मचिंतन होना चाहिए.
बहुमत की ताक़त से अल्पमत को कुचलने के प्रयास लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) February 1, 2024 [/tw]
चंडीगढ़ में लोकतंत्र की हत्या हुई तो झारखण्ड के मुख्यमंत्री से दुर्व्यवहार की बातें आ रही हैं -दुर्भाग्य से ये सब अब देश की सामान्य दिनचर्या का हिस्सा हो गया है। सत्ता दल में इस पर आत्मचिंतन होना चाहिए।
‘देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर सीधा प्रहार’
वहीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा की भी हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा कि झारखंड के मुख्यमंत्री को बीजेपी द्वारा संचालित ED ने गिरफ़्तार कर लिया, ये गिरफ्तारी देश के लोकतांत्रिक ढाँचे पर सीधा प्रहार है. ये करके, भाजपा पूरे विपक्ष को संदेश दे रही है कि जो भी उनके ख़िलाफ़ खड़े होने की हिम्मत करेगा, उसे इसी तरह झूठे केसों में गिरफ़्तार कर जेल में डाल दिया जाएगा. लेकिन कांग्रेस डरेगी नहीं, हम जननायक श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ते रहेंगे.
आम आदमी पार्टी की भी आई प्रतिक्रिया
आम आदमी पार्टी हरियाणा के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता की भी चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर प्रतिक्रिया आई. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP द्वारा लोकतंत्र की हत्या करके अपना मेयर बनाना सीधे-सीधे तानाशाही है. आज पूरे देश के सामने भाजपा की मानसिकता उजागर हुई है. पहले पीठासीन अधिकारी के बीमार होने का बहाना करके चुनाव को टाला, अब INDIA गठबंधन के 8 पार्षदों के वोट को अवैध तरीके से रद्द करके तानाशाही तरीके से भाजपा का मेयर बना दिया. अब यह पुरे देश के सामने है कि अगर एक छोटे से चुनाव में BJP इतनी बड़ी हेरा-फेरी कर रही है तो लोकसभा और विधानसभा चुनावों में कितनी बड़ी हेरा-फेरी करती होगी. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का भी चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर बयान सामने आया था उनकी तरफ से कहा गया कि चुनावी नतीजे के खिलाफ उनकी पार्टी सुप्रीम कोर्ट जाएगी.
यह भी पढ़ें: Haryana: नूंह में अवैध खनन की जांच करने गई पुलिस टीम पर हमला, सरपंच सहित अन्य लोगों पर केस दर्ज