Haryana News: कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने एक बार फिर बीजेपी सरकार को जमकर घेरा है. उन्होंने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर निशाना साधते हुए उसे घोटालों की सरकार बताया है. यहीं नहीं हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को ठगबंधन भी बताया. हुड्डा ने कहा कि अब बीजेपी सरकार के दिन लद गए है और उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. गठबंधन सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. सरकार में बैठे लोग दोनों हाथों से लूट रहे है. 


‘हर रोज हो रहा नया घोटाला’
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि सरकार में रोज घोटाले हो रहे है, कभी शराब घोटाला तो कभी खनन घोटाला, धान घोटाला, भर्ती घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला तो कभी पेपर लीक हो रहे है. हुड्डा ने कहा कि गठबंधन सरकार ने हर वर्ग का अपमान किया है.  


‘गठबंधन सरकार से हर वर्ग दुखी’
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार से हर वर्ग दुखी है. चाहे वो किसान हो, नौजवान हो या फिर कर्मचारी या व्यापारी, यहां तक की सरपंच भी अपने हकों के लिए सड़कों पर है. बीजेपी सरकार के कारनामों से दुखी लोग कांग्रेस की सरकार को याद कर रहे है.  


हाथ से हाथ जोड़ो को दोहराया संकल्प
आपको बता दें कि राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा रविवार को पानीपत जिले के आट्टा गांव में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का संकल्प दोहरते हुए कहा कि हरियाणा में हर भाई को प्रेम की डोर से जोड़ो, बीजेपी का धमंड तोडो. किसानों को एमएसपी की गांरटी दो, नौजवानों को रोजगार दो, गरीब परीवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट दो. वहीं आपको बता दें कि कुछ दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह के थ्री डी वाले बयान को लेकर भी हुड्डा ने निशान साधा था.


यह भी पढ़ें: Uniform Civil Code: समान नागरिक संहिता को लेकर केंद्रीय मंत्री मेघवाल का बयान, कहा- ‘लॉ कमीशन ऑफ इंडिया में’..