Haryana News: हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और विधायक किरण चौधरी ने एक बार फिर मनोहर लाल खट्टर सरकार को घेरा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि सबका साथ, सबका विकास, का महज नारा देने भर से सारा काम नहीं हो जाता. सबके विकास के लिए सबको साथ लेकर चलना पड़ता है. बीजेपी सरकार चंद नारों तक सिमट कर रह गई है, जनता पीछे छूट गई है. सबसे ज्यादा भेदभाव तो BC-A और BC-B श्रेणी के लोगों के साथ किया जा रहा है.
किरण चौधरी ने आगे कहा कि नौकरियों में उनका हक उन्हें क्यों नहीं दिया जा रहा? सरकार मौन साधकर बैठ गई है पर जनता चुप नहीं रहेगी.
‘हम जातीय जनगणना करवाना चाहते हैं’
वहीं किरण चौधरी ने एक और पोस्ट में लिखा कि बीजेपी जब से सत्ता में आई है, वंचित वर्ग के साथ अन्याय हो रहा है. इसलिए, हम जातीय जनगणना करवाना चाहते हैं. ये सरकार झूठे आंकड़ों का खेल करके पिछड़े, दलित और शोषितों का हक मार रही है. जातीय जनगणना वो माध्यम है, जिससे दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा. किसकी-कितनी हिस्सेदारी है, इसे सरकार छुपाना चाहती है और जातीय जनगणना का विरोध कर रही है. ये प्रपंच अब नहीं चलेगा, जनता जाग चुकी है.
सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण क्यों नहीं किया जा रहा?
कांग्रेस नेता ने एक और पोस्ट में लिखा कि पिछड़े और वंचित वर्ग के हक देने की बात को खारिज कर देना सरकार के लिए कितना आसान है. एक बार उनसे पूछिए, जिन्हें इसका दंश झेलना पड़ता है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद हरियाणा में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण क्यों नहीं किया जा रहा? हरियाणा की म्युनिसिपल बॉडी में BC-B श्रेणी को आरक्षण क्यों नहीं दिया जा रहा? क्लास-1 और गजटेड श्रेणी की नौकरियों में BC-A और BC-B श्रेणी को आरक्षण क्यों नहीं दिया जा रहा.
किरण चौधरी ने कहा बजट सत्र में पूछे गए मेरे इन सवालों पर सीएम ने बिना किसी तर्क के 'ना' कह दिया. चुनावों में ये वर्ग भी इसी तरह इस सरकार को नकार देगा वो दिन दूर नहीं.
यह भी पढ़ें: Nuh Violence: नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस MLA मामन खान की बढ़ेंगी मुश्किलें, हरियाणा पुलिस ने UAPA के तहत लगाए आरोप