Haryana News:  हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में अधिकारियों की दीर्घा से वरिष्ठ नौकरशाहों की “अनुपस्थिति” पर आपत्ति जताते हुए कहा कि अगर वे विधायकों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर ध्यान नहीं देंगे, तो सरकार उनपर कार्रवाई कैसे करेगी. किरण चौधरी ने दावा किया कि शून्य काल के दौरान जब विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित मुद्दों को उठाते हैं, तो अधिकारियों को उपस्थित होना चाहिए, विधायक जो मुद्दे उठाते हैं, उस पर ध्यान नहीं देंगे तो उन पर कार्रवाई कैसे करेंगे? यानी सिर्फ औपचारिकता की जा रही है.


अधिकारियों की अनुपस्थिति पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने अधिकारियों के विधानसभा में नहीं पहुंचने को लेकर आगे कहा कि यह समय की बर्बादी है, यह विधानसभा चलाने का तरीका नहीं है. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने एक अन्य दीर्घा की ओर इशारा करते हुए कांग्रेस सदस्य को बताया कि दीर्घा में विभागाध्यक्ष मौजूद हैं. हालांकि, किरण चौधरी असंतुष्ट दिखाई दीं और जोर देकर कहा कि सभी अधिकारियों को उपस्थित होना चाहिए. वही इसपर विधानसभा अध्यक्ष ने किरण चौधरी से कहा कि आपका विरोध दर्ज किया गया है और मैं इस पर ध्यान दूंगा.


आज बजट सत्र के दूसरे चरण का चौथा दिन
वही आपको बता दें कि हरियाणा बजट सत्र के दूसरे चरण का आज चौथा दिन आज विधानसभा में विधायी कार्य होंगे. तीसरे दिन जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बजट पर चर्चा की वही. विपक्ष के सवालों के जवाब भी दिए. इस दौरान उन्होंने विधायकों को बड़ा तोहफा देते हुए घोषणा की है कि अब विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत 2 करोड़ रुपए तक की राशि गांवों शहरों के विकास के लिए खर्च कर सकेंगे. वही इस योजना का नाम भी बदला गया है, इस योजना का नाम अब विधायक आदर्श नगर एवं ग्राम योजना कर दिया गया है. सीएम ने कहा कि उनके कार्यकाल में प्रदेश में निवेश की रफ्तार बढ़ी है. जनसंख्या के आधार पर हरियाणा निवेश के मामले में पूरे भारत में तीसरे स्थान पर आ गया है. 


यह भी पढ़ें: Watch: गुरुग्राम में कैफे के बाहर युवाओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, वायरल हो रहा है वीडियो