Haryana: हरियाणा में बेरोजगारी को लेकर एक बार फिर बीजेपी-जेजेपी के गठबंधन सरकार कांग्रेस के निशाने पर आ गई है. इससे पहले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान भी बेरोजगारी का मुद्दा छाया रहा था. वहीं बेरोजगारों युवाओं के लिए बनाई गई सक्षम योजना को लेकर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा ने हरियाणा की खट्टर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बेरोजगारी में हरियाणा को अव्वल बनाने वाली भाजपा ने योजनाओं के नाम पर हरियाणा के युवाओं को सिर्फ झूठी आस दी है.


कुमारी शैलजा ने आगे लिखा कि सक्षम योजना के नाम पर पांच लाख युवाओं की संवेदनाओं के साथ खेलने वाली सरकार हरियाणा के पढ़े लिखे युवाओं के साथ अन्याय कर रही है. इस योजना के तहत 5 लाख से ज्यादा बेरोजगारों को पंजीकृत किया गया जिनमे से मात्र 1292 लोगों रोजगार उपलब्ध किया गया, शेष सभी युवा पंजीकरण के बाद इंतजार ही करते रहे. प्रदेश के युवाओं का भरोसा भारतीय जनता पार्टी की सरकार से उठ चुका है, आगामी चुनाव में भाजपा को अपने इस रवैए के परिणाम साफ देखने को मिलेंगे.


'सरकार की पोल खोल दी'


वहीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने भी हरियाणा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि सक्षम योजना से रोजगार तो नहीं मिल सका मगर ये आंकड़े अक्षम सरकार की पोल ज़रूर खोल रहे हैं. 5 लाख से ज्यादा पंजीकरण, काम मिला सिर्फ 1292 को और मई से भत्ता भी बंद. सरकार कथनी और करनी में अंतर की कहावत को सार्थक कर रही है. बेरोजगार युवा इस लचर सरकार को सबक ज़रूर सिखाएंगे. 


डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर भी सरकार को घेरा


वहीं किरण चौधरी की डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ना इलाज करने वाले डॉक्टर कसूरवार हैं और ना इलाज करवाने वाले मरीज. कसूरवार प्रदेश सरकार है जिसकी अव्यवस्था का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है. सोचिए गरीब लोग कहां जाएंगे, क्या हाल होगा? निजी अस्पतालों में इलाज करवाने के रुपये नहीं और सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर नहीं. सरकारी अस्पतालों की हालत तो सरकार ने पहले ही खस्ता कर रखी है, कम से कम हड़ताली डॉक्टरों की मांगे मान कुछ राहत तो दें. 


यह भी पढ़ें: Haryana: एक्शन में गुरुग्राम नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कूड़ा फैलाने वाली गाड़ियां जब्त, मालिकों पर 5-5 हजार का जुर्माना