Haryana News: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी शैलजा ने बुधवार को बीजेपी की केन्द्र सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी संसद में उद्योगपति गौतम अडाणी और उनके कारोबार पर सवाल ना कर सकें, इसलिए सरकार ने सत्र चलने ही नहीं दिया. मीडिया को संबोधित करते हुए शैलजा ने कहा लोकतंत्र में विपक्ष का काम होता है सत्तापक्ष से सवाल करना, लेकिन बीजेपी सरकार ने तो संसद की कार्यवाही को ही नहीं चलने दिया. 


शैलजा ने बीजेपी पर लगाए आरोप
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज देश का पैसा चंद पूंजीपतियों के हाथों में जा रहा है, यही कारण है कि देश में महंगाई चरम पर है और भ्रष्टाचार और बेरोजगारी सुरसा की तरह बढ़ रही है. लेकिन सरकार न तो संसद में इसका जवाब दे पा रही है और न ही बाहर दे रही है बल्कि सांसदों की आवाज को दबाने का काम कर रही है, लेकिन ऐसे लोकतंत्र नहीं चलता. 


विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप
कुमारी शैलजा ने कहा कि जो सरकार के खिलाफ सवाल पूछता उसके काले चिट्ठे खोलने का प्रयास किया जाता है. उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई सहित अन्य एजेंसियों से छापेमारी करवाकर जबरन कार्रवाई करवाई जाती है. लेकिन जिन्होंने देश की जनता का पैसा खाया है वो विदेश में मौज ले रहे है. शैलजा ने कहा कि विपक्षियों पर बदले की भावना के तहत कार्रवाई की जाती है जो निंदनीय है. वहीं उन्होंने कहा कि भारत जोड़ों यात्रा से कांग्रेस में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है, वहीं आम लोगों को भी उम्मीद बंधी है कि आने वाले समय में राहुल गांधी इस देश को बचाने का काम करेंगे. शैलजा ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने हरियाणा की अर्थव्यवस्था को भी तहस-नहस कर दिया है. प्रदेश को कर्ज में डूबा दिया है.


यह भी पढ़ें: नाबालिग लड़की से पड़ोसी युवक ने किया दुष्कर्म, जान से मारने की दी धमकी, अब पहुंचा सलाखों के पीछे