Haryana News: हरियाणा कांग्रेस की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) को पत्र लिखकर हरियाणा के विश्वविद्यालयों के सिलेबस में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की लेखनी को शामिल करने की मांग की है.
पत्र में कहा गया
मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में कुमारी सैलजा ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के मूल्यों में विश्वास रखते थे. सामाजिक न्याय एवं समानता के लिए समर्पित उनका जीवन संपूर्ण विश्व को प्रेरणा देता है. कुमारी सैलजा ने कहा कि महात्मा गांधी विद्यापीठ, वाराणसी के अंग्रेजी एवं अन्य विदेशी भाषा विभाग में अंबेडकर द्वारा लिखित 'एनीहिलेशन ऑफ कास्ट' को इस सत्र में पढ़ाया जाएगा.
Haryana News: हरियाणा में मारुति सुजुकी का लगेगा तीसरा प्लांट, करीब 13 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
आज हरियाणा में भी अंबेडकर के लेखन को व्यापक रूप से पढ़ाए जाने की आवश्यकता है. कुमारी सैलजा ने पत्र में मांग करते हुए कहा कि अंबेडकर के लेखन को प्रदेश के विश्वविद्यालयों के सिलेबस में शामिल किया जाए. उनकी रचनाओं को सिलेबस में शामिल करना बेहद ही गौरव की बात होगी और यह विद्यार्थियों के लिए बेहद लाभदायक साबित होगा.
अध्यक्ष पद से दी थी इस्तीफा
पिछले महीने कुमारी सुलैजा ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद हरियाणा में दलित नेता उदयभान को हरियाणा कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया, इसके अलावा पार्टी ने चार कर्यकारी अध्यक्ष भी बनाए.