Navjot Singh Sidhu On AAP: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ट नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधा है. दरअसल उन्होंने पंजाब सरकार (Punjab Government) को जमकर घेरा है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पंजाब में बिजली की स्थिति को लेकर बात कही. इस दौरान सिद्धू ने पंजाब के सीएम को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) अखबार के सीएम हैं और विज्ञापन के और कुछ नहीं.
दरअसल कांग्रेस के वरिष्ट नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आप पर निशाना साधते हुए कहा, "पंजाब में बिजली की स्थिति देखिए. पंजाब 30,000 करोड़ रुपये की बिजली औसतन 12 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से खरीद रहा है. बाजार में यह 2.3 या 3 रुपये प्रति यूनिट है". उन्होंने आगे कहा कि पीक सीजन में पंजाब 19 या 21 रुपये में बिजली खरीद रहा है. उन्होंने कहा कि आप ने कहा था कि सत्ता में आते ही पीपीए (पावर परचेज एग्रीमेंट) रद्द कर देंगे. इस साल फिर पीएसपीएल (पंजाब) स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड) 5000 करोड़ रुपये के घाटे में है.
सिद्धू ने आप को घेरा
सिद्धू ने पंजाब में बिजली को लेकर पंजाब के सीएम और आप पर तंज कसा. उन्होंने कहा, "यह एक चरमराती हुई शासकीय व्यवस्था है. यह चरमरा जाएगी और वित्तीय आपातकाल लगना तय है. उन्होंने आगे पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) को पर निशाना साधते हुए कहा कि वह केवल अखबार के सीएम हैं और विज्ञापन के और कुछ नहीं".
शराब नीति पर उठाए सवाल
इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब और दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार की शराब नीति को लेकर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने पटियाला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आप को घेरा था. सिद्धू ने एक्साइज नीति को चोरी और सीनाजोरी का नाम दिया था. उन्होंने कहा था कि ये बड़ी चोरी है और अपने आप को सही ठहराने के लिए अब सीनाजोरी हो रही है.