रोडरेज मामले में सजायाफ्ता कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को पटियाला कोर्ट में आत्मसमर्पण किया. इसके बाद पंजाब पुलिस सिद्धू को पटियाला सेंट्रल जेल लेकर पहुंची. सिद्धू का कैदी नंबर 241383 है और बैरक नंबर 7 में रखा गया है. इसके साथ ही जेल में उन्हें रोजाना का मेहनताना 30 से 90 रुपये होगा. नवजोत सिंह सिद्धू ने पहली रात जेल में खाना नहीं खाया है, सिद्धू ने कल शाम में 5 बजे मेडीकल के दौरान खाना खाया था. इन कैदियों में पू्र्व पुलिस कर्मचारी और दो आम नागरिक हैं, जो अलग अलग जुर्म में सजा काट रहे हैं.
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को जेल में एक टेबल, एक कुर्सी, दो पगड़ी, एक अलमारी, एक कंबल, तीन सेट अंडरवियर, दो तौलिए, एक मच्छरदानी, एक पेन, एक नोटबुक, एक जोड़ी जूते दिए गए हैं. इसके साथ ही सिद्धू को पटियाला सेंट्रल जेल में उन्हें दो चादरें, चार जोड़ी कुर्ता-पायजामा और दो तकिए के कवर भी दिए गए हैं.
बता दें के पहले रोडरेज मामले में सिद्धू को मार्च 2018 में 1,000 रुपये के जुर्माने के साथ छोड़ दिया गया था. हालांकि अब सिद्धू को आईपीसी की धारा 323 के तहत अधिकतम संभव सजा दी गई है. अदालत ने 15 मई 2018 को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें सिद्धू को गैर इरादतन हत्या का दोषी ठहराया गया था और उसे इस मामले में तीन साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. इस केस में सिद्धू को पीड़ित गुरनाम सिंह को स्वेच्छा से चोट पहुंचाने का दोषी ठहराया गया था.