Punjab News: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने दावा किया है कि राज्य की शांति को भंग करने की कोशिश की जा रही है. अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हुई घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने बेअदबी के मामलों में मौत की सजा देने की मांग की है. नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का हक किसी के पास नहीं है.


नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ''मैं नवजोत सिंह सिद्धू ये एलान करता हूं कि जहाँ कहीं भी धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी की जाएगी, चाहे वो क़ुरान शरीफ़ हो या भगवत गीता हो या फिर गुरु ग्रंथ साहिब, दोषियों को सरेआम फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए, उन्हें संविधान की सबसे बड़ी सज़ा दी जानी चाहिए."


नवजोत सिंह सिद्धू ने बेअदबी की घटनाओं को पंजाब की शांति भंग करने के लिए हो रही साजिश का हिस्सा बताया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "इससे भावनाओं को ठेस पहुंचती है. ग़लतियां कोई भी कर सकता है लेकिन ये एक कौम को ख़त्म करने की साज़िश है."


स्वर्ण मंदिर में हुई घटना


नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा, ''मैं कहता हूं भारत एक है. भाई बहन की एकता को जगाने की जरूरत है. शासक ऐसा होना चाहिए जो कि पिता की तरह हो और सबको एक नज़र से देखे. जब आपस में प्यार होगा तभी इस तरह की साजिश नाकाम हो सकती हैं.''


बता दें कि शनिवार को अमृतसर के गोल्डन टेंपल में बेअदबी की घटना देखने को मिली है. हालांकि जिस व्यक्ति ने बेअदबी करने की कोशिश की उसकी वहां मौजूद भीड़ ने हत्या कर दी. पंजाब पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू की है.


कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू पर बोला हमला, जानें क्या है इसके पीछे की वजह