(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई को लेकर आई बड़ी खबर, पत्नी नवजोत कौर ने किया ये दावा
Dera Bassi: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई हो सकती है. पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने यह दावा किया है. उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह और बादल परिवार पर जमकर निशाना साधा है.
Punjab News: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और बादल परिवार पर जमकर निशाना साधा. नवजोत कौर ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह और बादलों की साजिश के चलते ही नवजोत सिंह सिद्धू आज जेल की सलाखों के पीछे है. वहीं नवजोत सिद्धू की रिहाई को लेकर पत्नी नवजोत कौर ने कहा कि 1 अप्रैल तक उनकी रिहाई की जा सकती है. नवजोत कौर ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर भी निशाना साधा.
'माहौल खराब करने वालों पर हो कार्रवाई'
नवजोत कौर सिद्धू आज डेरा बस्सी के एक निजी अस्पताल में अपनी कैंसर स्टेज 2 की सर्जरी करवाने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और बादल परिवार पर निशाना साधा साथ ही उन्होंने अमृतपाल मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. नवजोत कौर ने कहा कि हम सरकार के साथ है जो भी माहौल खराब करने की कोशि करेगा, उसपर कार्रवाई बनती है.
'सिद्धू का पूरा मुद्दा पोलिटिकली मोटिवेटेड'
नवजोत कौर सिद्धू ने पति नवजोत सिंह सिद्धू के पूरे मामले को पोलिटिकली मोटिवेटेड बताया. उन्होंने एक पेन ड्राइव का जिक्र करते हुए कहा कि उनके द्वारा एक पेन ड्राइव पंजाब के एक मंत्री को दी गई थी, जिसमें पति नवजोत सिंह सिद्धू की बेगुनाही के सबूत थे लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कुछ नहीं किया. इसके अलावा विजिलेंस की रडार पर लगे कांग्रेस विधायकों पर मंत्रियों पर बोलते हुए नवजोत कौर ने कहा कि जिन्होंने जैसे काम किए है उन्हें उसका फल मिलना चाहिए.
रिहाई को लेकर भड़की थी नवजोत कौर
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई पहले गणतंत्र दिवस पर होने वाली थी. लेकिन किसी वजह से नहीं हो पाई थी, जिसको लेकर नवजोत कौर ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा था कि हार्डकोर क्रिमिनल्स,गैंगस्टर्स, ड्रग लॉर्ड्स, रेपिस्ट्स सरकारी पॉलिसी के तहत जमानत ले सकते हैं लेकिन एक सच्चा, ईमानदार व्यक्ति उस अपराध के लिए पीड़ित है जो उसने नहीं किया है.उसे न्याय और राहत से वंचित कर दिया जाता है.