Punjab News: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू आज हो सकते हैं जेल से रिहा, टीम ने सबको स्वागत के लिए बुलाया
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थकों ने पूर्व क्रिकेटर के स्वागत की तैयारियां की हैं. वहीं गणतंत्र दिवस पर समय से पहले सिद्धू की रिहाई को लेकर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
Punjab News: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu)आज यानी 26 जनवरी को जेल से रिहा हो सकते हैं. सिद्धू की टीम ने नवजोत सिद्धू के वेरिफाइड सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी घोषणा कर दी है. साथ ही आज का रूट मैप भी जारी किया है जिस रास्ते से सिद्धू पटियाला जेल से पटियाला स्थित अपने घर पहुंचेंगे. इस रूट मैप के अनुसार नवजोत सिद्धू सेंट्रल जेल से निकलकर गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब जाएंगे. इसके बाद खंड़ा चौक से लीला भवन, फाउंटेन चौक के रास्ते शेरां गेट के पास अपने घर पहुंचेंगे.
दरअसल, जेल में बंद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थकों ने गुरुवार को पटियाला में पूर्व क्रिकेटर के स्वागत की तैयारियां की हैं. गणतंत्र दिवस पर समय से पहले सिद्धू की रिहाई को लेकर हालांकि पंजाब सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. सिद्धू 1988 के 'रोड रेज' मामले में पटियाला के केंद्रीय कारागार में एक साल की जेल की सजा काट रहे हैं. 'रोड रेज' की इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. मीडिया के एक वर्ग में ऐसी अटकलें थीं कि सिद्धू उन 50 कैदियों में शामिल हो सकते हैं जिन्हें गणतंत्र दिवस पर विशेष छूट दी जा सकती है.
30 जनवरी को रैली में जाने की संभावना
वहीं सिद्धू की रिहाई पर राज्य सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू को गुरुवार को रिहा नहीं किया जाएगा. वहीं 30 जनवरी को नवजोत सिंह सिद्धू को राहुल गांधी की श्रीनगर रैली में बुलाया गया है. अगर वह जेल से बाहर आते हैं तो रैली में जाएंगे. जेल में बंद होने की वजह से वह भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं हो सके थे.
सिद्धू को बड़ी जिम्मेदारी मिलने का संकेत
पंजाब कांग्रेस में सियासी चर्चा ये भी है कि पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सिद्धू को कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. इस बात का संकेत भारत जोड़ो यात्रा की पंजाब दौरे के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पहले ही दे चुके हैं. भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम पड़ाव में जम्मू-कश्मीर की सीमा में प्रवेश करने से पहले राहुल गांधी ने सिद्धू को यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया था. सिद्धू को उनका न्योता मिल चुका है.
कांग्रेस की स्वागत कमेटी की हुई थी मीटिंग
नवजोत सिंह सिद्धू की संभावित रिहाई को ध्यान में रखते हुए पंजाब कांग्रेस की स्वागत कमेटी की मीटिंग 23 जनवरी को चंडीगढ़ में हुई थी. कमेटी के चेयरमैन नरिंदर लाली ने बताया था कि पूर्व एमएलए नवतेज सिंह चीमा ने इस बाबत मीटिंग बुलाई थी. पटियाला में सिद्धू के काफिले का रोड शो करवाया जाएगा. रोड शो के होर्डिंग के लिए 16 बिंदु तय किए गए हैं. वहीं, कांग्रेस के कद्दावर नेता सिद्धू के मीडिया सलाहकार सुरिंदर डल्ल ने बताया था कि उनकी रिहाई के बाद सिद्धू सबसे पहले धार्मिक स्थानों पर माथा टेकने जाएंगे.
वहीं दूसरी तरफ इससे पहले ही सिद्धू को कांग्रेस हाईकमान की ओर से तवज्जो मिलने से पंजाब कांग्रेस के आला नेताओं में हलचल मच गई. दरअसल, प्रियंका गांधी की ओर से सिद्धू को जेल में चिट्ठी भेजने के बाद से उनसे जेल में कांग्रेसी नेताओं के मिलने का भी सिलसिला शुरू हो गया था.
यह भी पढ़ें- Haryana Sugarcane Price: गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी! खट्टर सरकार ने कीमत में किया इजाफा