Punjab: नवजोत सिंह सिद्धू ने मूसेवाला के परिजनों से की मुलाकात, कहा- 'सरकार कोई भी हो...'
Navjot Singh Sidhu News: सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलने के दौरान कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब की आप सरकार पर भी निशाना साधा और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए.
Navjot Singh Sidhu Meets Moosewala Family: पंजाब (Punjab) में जेल से रिहा होने के बाद कांग्रेस (Congress) नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को मानसा (Mansa) में सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के परिवार से मुलाकात की. पटियाला (Patiala) स्थित अपने आवास से रवाना होने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू दोपहर करीब सवा दो बजे मानसा स्थित सिद्धू मूसेवाला के गांव पहुंचे. उनके साथ पार्टी के कुछ नेता भी थे. क्रिकेट खिलाड़ी से राजनेता बने सिद्धू 1988 के एक ‘रोडरेज’ मामले में करीब 10 महीने की सजा काटने के बाद शनिवार को पटियाला जेल से बाहर आए थे. ‘रोडरेज’ मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से एक साल की सजा सुनाए जाने के बाद सिद्धू ने पटियाला की एक अदालत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. इसके बाद अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया था.
सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलने के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब की आप सरकार पर भी निशाना साधा और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "सरकार कोई भी हो सरकार की पहली जिम्मेदारी है कि लोगों की जान की रक्षा करना. मैं पूछना चाहता हूं कि यहां की सरकार अपराध से रक्षा करती है या अपराध करती है?"
नवजोत सिंह सिद्धू की घटाई गई सुरक्षा
गौरतलब है कि जेल से बाहर आने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू की केंद्र और राज्य सरकार ने सिक्योरिटी को कम कर दिया है. उनकी सिक्योरिटी Z+ से घटा कर Y+ कर दी गई है. जब वह बीते साल जेल गए, तब भी उनके पास Z+ सिक्योरिटी ही थी, लेकिन साढ़े दस महीनों के बाद जब वह जेल से बाहर आए हैं तो उनकी सिक्योरिटी कम कर दी गई है. इसे लेकर सिद्धू ने कहा कि मेरी सुरक्षा कम की गई है. पहले एक सिद्धू (सिद्धू मूसेवाला) को मरवा दिया, अब दूसरा भी मरवा दो.
पिछले साल 29 मई को हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या
बता दें कि पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की पिछले साल 29 मई को मानसा में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. मूसेवाला दिसंबर 2021 में कांग्रेस में शामिल हुए थे, जब सिद्धू पार्टी की पंजाब इकाई के प्रमुख थे. मूसेवाला ने 2022 का पंजाब विधानसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर मानसा सीट से लड़ा था, लेकिन हार गए थे. मूसेवाला के माता-पिता अपने बेटे के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. वे पिछले महीने पंजाब विधानसभा परिसर के बाहर धरने पर भी बैठे थे.
ये भी पढ़ें- Punjab News: पंजाब के लोगों को मुफ्त में योग सिखाएगी भगवंत मान की सरकार, चार शहरों में होगी शुरुआत