कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू 34 साल पुराने रोड रेज केस में पटियाला जेल एक साल कैद की सजा काट रहे हैं. पटियाला सेंट्रल जेल में बंद कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू की तबियत बिगड़ गई जिसके बाद सिद्धू को मेडिकल चेकअप के लिए कड़ी सुरक्षा में पटियाला जेल से PGI चंडीगढ़ लाया गया. बताया जा रहा है सिद्धू का खून गाढ़ा होने और लीवर को लेकर प्रॉब्लम हुई है और इसके लिए टेस्ट भी किए जा रहे हैं. इससे पहले सिद्धू का शारीरिक दर्द के चलते पटियाला में परीक्षण कराया गया था. अब पटियाला जेल के चिकित्सा अधिकारी ने सिद्धू को आगे के परीक्षण के लिए पीजीआई चंडीगढ़ की सिफारिश की. 


कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को सोमवार सुबह 9:00 बजे पटियाला जेल से चंडीगढ़ पीजीआइ लाया गया. पीजीआई चंडीगढ़ में नवजोत सिंह सिद्धू को पीजीआइ के हेप्टोलाजी विभाग में एडमिट किया गया जहां पर उनके लिवर से संबंधित दो से तीन टेस्ट किए गए. हालांकि इस टेस्ट के बाद कुछ दवाइयां लिखकर डिस्चार्ज कर दिया गया. सिद्धू पीजीआइ में करीब एक घंटे से अधिक समय तक मौजूद रहे. 


Punjab News: अमरिंदर सिंह राजा ने सुनील जाखड़ पर बोला हमला, कहा- अपने भतीजे को भी बीजेपी ज्वाइन करवाएं


इससे पहले मई में सिद्धू ने जेल अधिकारियों से अपने स्वास्थ्य की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें राजेंद्र अस्पताल ले जाया गया था. इस बीच सिद्धू ने अपनी मेडिकल स्थिति को लेकर कोर्ट में अर्जी भी दाखिल की थी. अदालत ने उनके स्वास्थ्य के संबंध में एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए डॉक्टरों का एक बोर्ड गठित करने का आदेश दिया था और डॉक्टरों की टीम ने पटियाला कोर्ट के समक्ष सिद्धू की स्वास्थ्य स्थिति को देखा था. कांग्रेस नेता ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक आवेदन दायर कर अपनी स्वास्थ्य स्थिति का हवाला देते हुए निर्णय के संबंध में उन्हें कुछ समय देने के लिए कहा था.


Sangrur Lok Sabha Bypoll: दलवीर गोल्डी को कांग्रेस ने बनाया अपना उम्मीदवार, आज भरेंगे नॉमिनेशन पेपर