Punjab Drug News: पंजाब में आप सरकार ड्रग्स माफियाओं के आगे फेल होती हुई नजर आ रही है. विधानसभा चुनाव के समय पंजाब की जनता से आप पार्टी ने वादा किया था कि वह पंजाब को नशामुक्त प्रदेश बनाएगी.
हालांकि उसका यह वादा अब खोखला नजर आ रहा है, क्योंकि आए दिन पंजाब में नशे बेचने का वीडियो सामने आता है. वहीं अब पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक वीडियो शेयर कर पंजाब सरकार पर निशाना साधा है.
सिद्धू ने लगाया ये आरोप
कांग्रेस नेता सिद्धू ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर लिखा- एसटीएफ की रिपोर्ट और माननीय उच्च न्यायालय ने कई मौकों पर देखा है कि ड्रग पैडलर, पुलिस और राजनेता के बीच एक गठजोड़ मौजूद है, जिसे अभी तक तोड़ा नहीं जा सका है. इससे राजनीतिक नदारद है जिसका असर साफ दिख रहा है. फरीदकोट जिले की किसी जगह का यह वीडियो है, इसके साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू अपने ट्वीट ने आप मुखिया अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी टैग किया है.
https://twitter.com/sherryontopp/status/1521712812837720064?s=20&t=qRooRYl0EXKrjCBwU68rtQ
पंजाब में ये पहली बार नहीं हो रहा कि इस तरह का वीडियो वायरल हुआ है, क्योंकि हाल ही में एक महिला का वीडियो भी पंजाब से ड्रग बेचते हुए वायरल हुआ था. पंजाब की आप सरकार नशे पर अभी लगाम नहीं लगा पा रही है और इसे लेकर विपक्षी नेता सीएम भगवंत मान पर सावल उठाते रहते हैं.
एक सर्वे के अनुसार पंजाब के युवा सबसे अधिक नशे की गिरफ्त में फंसे हुए हैं जो एक दिन में ड्रग्स पर करीब 17 करोड़ रुपए खर्च करते हैं. इतना ही नहीं पंजाब में ड्रग्स का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 2,32,856 है और 53 फीसदी (123413) लोग हेरोइन और चिट्टे का नशा करते हैं.