Punjab News: पंजाब में कांग्रेस (Congress) नेता प्रताप सिंह बाजवा (Partap Singh Bajwa) ने पार्टी विधायक सुखपाल सिंह खेहरा (Sukhpal Singh Khaira) की गिरफ्तारी को लेकर भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Government) पर बड़ा आरोप लगाया है. प्रताप सिंह बाजवा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट करते हुए दावा किया है कि पंजाब सरकार, सुखपाल सिंह खेहरा को 8 साल पुराने एनडीपीएस मामले में जमानत मिलने के बाद एक बार फिर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है.


बाजवा ने पोस्ट में आगे लिखा, "यह एक निर्दोष व्यक्ति को परेशान करने का प्रयास है, जिसने हमेशा सच बोलने का साहस दिखाया है. अधिकारियों ने खेहरा के करीबियों के घरों पर छापेमारी की है और उनके साथ खड़े लोगों को डराया-धमकाया है. उनके मौजूदा मामलों में कोई सबूत नहीं मिला है. इसलिए वे और मामले दर्ज करने की योजना बना रहे हैं."



‘फर्जी इंकलाबियों को करेंगे बेनकाब’


बता दें कि इससे पहले जब प्रताप सिंह बाजवा बीते गुरुवार को जलालाबाद अदालत में विधायक सुखपाल सिंह खेहरा की पेशी के दौरान उनसे मिलने गए थे, तो पुलिस ने उन्हें मिलने नहीं दिया था. इसको लेकर बाजवा ने कहा था कि पंजाब पुलिस लोकतांत्रिक अधिकारों का घोर उल्लंघन कर रही है. ऐसा इसलिए हो रहा है कि पंजाब सरकार ने प्रदेश को पुलिस राज्य में बदल दिया है. लेकिन, सरकार की इस गुंडागर्दी का जवाब देते रहेंगे. अन्याय का डटकर मुकाबला करते रहेंगे. अपनी लड़ाई जनता तक ले जाएंगे और 'फर्जी इंकलाबियों' को बेनकाब करेंगे.


28 सितंबर को हुई थी कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी


कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खेहरा को मार्च 2015 के एक मामले में 28 सितंबर को चंडीगढ़ स्थित उनके आवास से पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मार्च 2015 में फाजिल्का के जलालाबाद में एनडीपीएस एक्ट में सुखपाल सिंह खेहरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.


यह भी पढ़ें: SYL Canal Dispute: SYL नहर सर्वे का पोर्टल लाइव होने पर सुखबीर बादल का AAP पर हमला, CM मान पर की टिप्पणी