Punjab News: पंजाब कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा (Partap Singh Bajwa) ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार की तरफ से खोले गए मोहल्ला क्लीनिकों (Mohalla Clinics) को लेकर सवाल खड़े किए हैं. बाजवा ने सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पंजाब में आम आदमी क्लीनिकों और मोहल्ला क्लीनिकों में मरीजों के फर्जी पंजीकरण का खुलासा होने के बाद, मुझे यह कहना होगा कि स्वास्थ्य विभाग के कुछ शीर्ष अधिकारियों की मिलीभगत से एक बड़े घोटाले की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. यह पंजाब में करदाताओं के पैसे की खुली डकैती है.


बाजवा ने लिखा, "राज्य के सभी मोहल्ला और आम आदमी क्लीनिकों में कथित घोटाले की गहन जांच या विशेष ऑडिट कराई जानी चाहिए. अपनी प्रमुख स्वास्थ्य परियोजना के तहत, आम आदमी पार्टी सरकार इन क्लीनिकों में तैनात डॉक्टरों को प्रति मरीज 50 रुपये का भुगतान करती है. हालांकि, एक डॉक्टर प्रति माह लगभग 63,000 रुपये कमाता है. एक क्लिनिकल असिस्टेंट और एक फार्मासिस्ट को न्यूनतम वेतन 11,000 रुपये और 12,000 रुपये मिलता है"


प्रताप सिंह बाजवा ने और क्या कहा?


कांग्रेस नेता ने आगे लिखा, "पटियाला के डिप्टी कमिश्नर के हवाले से एक समाचार रिपोर्ट में दावा किया गया कि मोहल्ला क्लिनिक के एक डॉक्टर ने रविवार को छोड़कर 3,300 मरीजों का इलाज करने का दावा करके प्रति माह 1.65 लाख रुपये कमाए. उन्होंने 25 दिनों तक प्रतिदिन 132 मरीजों की जांच की."



पंजाब को पुलिस राज्य में बदलने का भी लगाया था आरोप


बता दें कि इससे पहले भी प्रताप सिंह बाजवा पंजाब सरकार पर निशाना साध चुके हैं. उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब को पूर्ण पुलिस राज्य में बदल दिया है. आप सरकार बदले की राजनीति करती है और अपने खिलाफ उठने वाली आवाज को दबाने की कोशिश करती है. 


यह भी पढ़ें: Delhi-Mumbai Expressway: गुरुग्राम में ओवर स्पीड गाड़ियों पर लगाम लगाने की तैयारी, ट्रैफिक पुलिस ने बनाई ये योजना