Punjab News: पंजाब कांग्रेस से नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उसे बीजेपी की बी-टीम बताया है. इसके साथ ही AAP की कार्यशैली की तुलना बीजेपी से की है. प्रताप सिंह बाजवा ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा कि आम आदमी पार्टी को मूल रूप से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वोटों में सेंध लगाने के लिए लाया गया था. असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) और बहुजन समाज पार्टी की तरह, AAP चुनावों में कांग्रेस के वोटों को कम करने के अलावा कोई अन्य भूमिका नहीं निभाती है.


कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आगे कहा, "यदि कोई मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के हालिया विधानसभा चुनाव परिणामों सहित कुछ राज्यों में पिछले विधानसभा चुनाव परिणामों को देखता है, तो उसे पता चलेगा कि AAP को अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा. इसकी वोट संख्या नोटा से भी कम थी. हालांकि, कुछ कारणों से हम अपनी उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके. हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी बीजेपी की बी-टीम है. आप की कार्यशैली बिल्कुल वैसी ही है, जैसी बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की कार्यशैली है."


पंजाब में कांग्रेस-आप में बढ़ी खींचतान


मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की करारी हार हुई थी. इसके बाद से ये माना जा रहा था कि पंजाब में I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच अब दूरियां कम होंगी. दोनों वापस में सुलह कर सकती है. लेकिन, पंजाब कांग्रेस के नेता किसी भी हाल में पंजाब में आम आदमी पार्टी से गठबंधन नहीं चाहते, जबकि दोनों ही पार्टियां I.N.D.I.A गठबंधन शामिल हैं. ऐसे में पंजाब में I.N.D.I.A गठबंधन कांग्रेस और AAP में सुलह होती नजर नहीं आ रही है. प्रताप सिंह बाजवा से दो दिन पहले मीडियाकर्मियों ने पूछा कि I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर क्या आपका पहले वाला ही स्टैंड है. इस पर बाजवा ने कहा कि उनका 110 प्रतिशत वही स्टैंड है, जो पहले था.


यह भी पढ़ें: Farmers Protest: किसान फिर भरेंगे सरकार के खिलाफ हुंकार, इस बार बड़े आंदोलन की तैयारी