(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab: प्रताप बाजवा ने धान की फसल को लेकर खड़े किए सवाल, CM मान ने किया पलटवार, कह दी बड़ी बात
Punjab Politics: कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब सरकार पर पीआर-126 सहित धान की कुछ किस्मों को गलत तरीके से बढ़ावा देने का आरोप लगाया. इसको लेकर सीएम मान ने निशाना साधा है.
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा पर निशाना साधा. उन्होंने बाजवा पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया. दरअसल, बाजवा ने पीआर-126 सहित धान की कुछ किस्मों को गलत तरीके से बढ़ावा देने के लिए सरकार की आलोचना की थी. उन्होंने एक बयान में दावा किया था कि राज्य भर में चावल मिलों ने पीआर-126 और अन्य संकर किस्मों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया गया है और इसके साथ ही अनाज बाजारों में संकट गहरा गया है.
बाजवा ने धान खरीद सीजन में किसानों के बीच बढ़ते संकट की ओर इशारा करते हुए दावा किया था कि धान की उठान धीमी हो गई है, जिससे किसान कई दिनों तक 'मंडियों' में फंसे रहते हैं और रातों की नींद हराम करने को मजबूर हो जाते हैं. बाजवा ने आरोप लगाया कि आप सरकार ने बुआई के मौसम से पहले पीआर-126 किस्म को आगे बढ़ाया और दावा किया कि इससे पानी और बिजली की बचत होगी.
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि इन आश्वासनों के बावजूद चावल मिल मालिकों ने उम्मीद से कम आउट-टर्न कर फसल लेने से इनकार कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार ने उपज को स्पष्ट करने के लिए किस्म का दोबारा परीक्षण करने का आदेश दिया है, जिससे किसानों को नुकसान हो सकता है.
सीएम मान ने बाजवा पर किया पलटवार
वहीं बाजवा के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम मान ने उनपर निशाना साधा और कहा कि अब समय आ गया है कि वह राजनीति को अलविदा कह दें, क्योंकि वह मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए लगातार झूठ बोल रहे हैं. पीआर-126 किस्म पर बाजवा का बयान पूरी तरह से गैरजिम्मेदाराना, निराधार, तर्कहीन और भ्रामक हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि लंबी अवधि की किस्म (पूसा 44) की तुलना में पीआर-126 20-25 प्रतिशत पानी बचाता है.
सीएम मान ने आगे कहा कि इसमें कम भूसा भार (10 प्रतिशत) है, यह अवशेष प्रबंधन के लिए 25-40 दिनों की अधिक अवधि प्रदान करता है और साथ ही प्रति एकड़ लगभग 5,000 रुपये की लागत कम आती है, जिससे किसानों को भी काफी फायदा होता है. सीएम ने दावा किया कि इन सभी फायदों की वजह से इस किस्म ने पिछले पांच वर्षों के दौरान 13.9 से 45.0 प्रतिशत क्षेत्र के विस्तार के साथ राज्य के किसानों के बीच लोकप्रियता हासिल की है.
आधारहीन बयान दे रहे हैं कांग्रेस नेता- सीएम मान
प्रताप बाजवा के दावों को खारिज करते हुए सीएम मान ने कहा कि 9 मई को मोहाली में ऑल इंडिया राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और उसके प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक भी बुलाई गई थी, जहां चावल मिलर्स द्वारा पीआर-126 की मिलिंग गुणवत्ता पर पूर्ण संतुष्टि व्यक्त की गई थी. मान ने कहा कि कांग्रेस नेता किसानों और आम जनता को गुमराह करने के लिए सिर्फ आधारहीन बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरी खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है क्योंकि राज्य सरकार द्वारा विस्तृत व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ेंं: Ratan Tata Death: रतन टाटा के निधन पर पंजाब के CM भगवंत मान ने जताया दुख, जानें- क्या कुछ कहा?