प्रताप सिंह बाजवा ने की पूर्व PM मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने की मांग, संयुक्त प्रस्ताव के लिए लिखा पत्र
Punjab News: कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने की सिफारिश के लिए पंजाब विधानसभा में प्रस्ताव लाने का आग्रह किया है.
Partap Singh Bajwa News: कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने रविवार (5 जनवरी) को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान को पत्र लिखकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने की अनुशंसा करने के लिए सदन में संयुक्त प्रस्ताव लाने की मांग की.
बाजवा ने संयुक्त प्रस्ताव पेश कर सिंह को देश की प्रगति में उनके ‘‘असाधारण योगदान और अनुकरणीय सेवा’’ के लिए भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करने की वकालत की.
I have written to my colleagues in the Punjab Assembly—@BhagwantMann, @Sandhwan, @AyaliManpreet, @AshwaniSBJP, and NachhatarSingh—proposing a joint resolution to recommend Bharat Ratna for former Prime Minister Dr. Manmohan Singh. A visionary leader, his contributions have… pic.twitter.com/iDLXqofjfS
— Partap Singh Bajwa (@Partap_Sbajwa) January 5, 2025
पत्र लिखकर रखा प्रस्ताव
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक दल के नेता अश्विनी शर्मा, शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनप्रीत सिंह अयाली और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक नछत्तर पाल को भी पत्र लिखकर प्रस्ताव रखा कि एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर सिंह को यह सम्मान दिए जाने की मांग करे.
बाजवा ने अपने पत्र में क्या कहा?
भारत में आर्थिक सुधारों के सूत्रधार माने जाने वाले सिंह का 26 दिसंबर को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. बाजवा ने अपने पत्र में कहा, ‘‘मैं राष्ट्रीय महत्व की एक सामूहिक पहल का प्रस्ताव देने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं - जो भारत के सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह को सम्मानित करने के लिए राजनीतिक सीमाओं से परे है.’’
सभी दल मिलकर दें एकता का संदेश
प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि यह प्रस्ताव पारित करके सभी दल देश को यह संदेश देंगे कि राजनीतिक मतभेदों के बावजूद हम उन नेताओं का सम्मान कर सकते हैं, जिन्होंने देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया। मुझे आशा है कि आप इस महत्वपूर्ण पहल का समर्थन करेंगे। हम सभी मिलकर उस नेता को सम्मानित करें जिनकी दृष्टि और समर्पण ने भारत के इतिहास पर अमिट छाप छोड़ी है
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़: मिनी सचिवालय की तीसरी मंजिल पर लगी आग, दमकल की गाड़ियों बुझाने में जुटीं