Punjab Politics: पंजाब विधानसभा (Punjab Assembly) में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि राज्य में संवैधानिक और आर्थिक संकट बढ़ता जा रहा है. प्रताप सिंह बाजवा ने यह भी कहा कि पंजाब सरकार के पास फिलहाल जहर खाने के पैसे नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को भुगतान करने के लिए पावरकॉम ने बैंकों से 500 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) अपनी सरकार पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.


प्रताप सिंह बाजवा ने आगे कहा कि पंजाब सरकार अब तक 40 हजार करोड़ रुपये का कर्ज ले चुकी है. उन्होंने कहा कि अगर सीएम भगवंत मान पंजाब के राज्यपाल को संवैधानिक प्रमुख नहीं मानेंगे, तो बजट सत्र कैसे बुलाएंगे. वही राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को शपथ दिलाई थी. संविधान के अनुसार राज्यपाल की ओर से मांगी गई सूचना मुख्यमंत्री को देनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान बताएं कि अगर राज्यपाल सत्र नहीं बुलाएंगे, तो क्या अरविंद केजरीवाल सत्र बुलाएंगे.


टोल प्लाजा को लेकर क्या बोले प्रताप सिंह बाजवा?


इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने टोल प्लाजा बंद होने पर सीएम मान की तरफ से लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने बिना होमवर्क किए बयानबाजी की है, जबकि टोल प्लाजा के लिए उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है. प्रताप सिंह बाजवा ने ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी जीरा शराब फैक्ट्री के प्रबंधकों से भी सांठगांठ कर रही है.


सीएम मान ने की टोल प्लाजा बंद करने की घोषणा


आपको बता दें कि सीएम मान ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को लेकर कहा था कि वह केवल राज्य के लोगों के प्रति जवाबदेह हैं, केंद्र द्वारा नियुक्त किसी व्यक्ति के प्रति नहीं. इसके साथ ही सीएम मान ने बीते बुधवार को तीन टोल प्लाजा को बंद करने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि इन टोल प्लाजा को अकाली बीजेपी गठबंधन और कांग्रेस की मिलीभगत से जनता को लूटने के मकसद से बनाया गया था. उन्होंने मजारी (एसबीएस नगर), नंगल शहीदान और मनगढ़ (होशियारपुर) में तीन टोल प्लाजा बंद करने के बाद कहा कि इन टोल प्लाजा को बंद करने से जनता के हर दिन 10.52 लाख रुपये की बचत होगी.


ये भी पढ़ें- 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख समेत 5 के खिलाफ अपहरण और मारपीट का केस दर्ज, अमृतपाल के खिलाफ बनाया था वीडियो