Punjab Politics: 'भगवंत मान अगर समय पर नींद से जाग गए होते तो..', बाजवा ने पंजाब सरकार पर साधा निशाना
Punjab Flood News: कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सीएम भगवंत मान पर निशाना साधा है. उन्होंन कहा कि पंजाब की पंजाब की बाढ़ के कारण यह स्थिति सरकार की लापरवाही की वजह से हुई है.
Punjab News: पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा है. पंजाब में बाढ़ से खराब हुई स्थिति को लेकर बाजवा ने ट्वीट कर पंजाब सरकार को घेरा. प्रताप बाजवा ने ट्वीट कर लिखा- यह सरासर लापरवाही के कारण है. आप सरकार का कहना है कि बाढ़ ने राज्य के लगभग आधे हिस्से में कहर बरपाया है. आप सरकार के पास आपदा प्रबंधन के लिए 729 करोड़ रुपए उपलब्ध हैं। केंद्र सरकार से भी 488 करोड़ रुपये मिल चुके हैं. फिर भी प्राकृतिक आपदा के लिए पहले से तैयारी करना असफल रहा.
‘तबाही को रोका जा सकता था’
बाजवा ने आगे लिखा कि 14 जिलों के 1056 गांवों के लोग बाढ़ की वजह से बुरे वक्त से गुजर रहे हैं. अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 5 का अभी भी पता नहीं चल पाया है. इसके अलावा 12 लोग घायल हो गए हैं. सीएम भगवंत मान अगर समय रहते आपकी सरकार गहरी नींद से जाग जाती तो इतने बड़े पैमाने पर होने वाली तबाही को रोका जा सकता था.
It is due to the sheer negligence of the @AAPPunjab govt that the floods wreaked havoc in almost half of the state. The AAP govt has Rs 729 crore available for Disaster Management. Even ₹ 488 crore has been received from the Central Government. Still, it remained unsuccessful to…
— Partap Singh Bajwa (@Partap_Sbajwa) July 12, 2023 [/tw]
बीजेपी के निशाने पर सीएम मान
वहीं प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बीते दिनों सीएम भगवंत मान पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि पंजाब पानी में डूब रहा था और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हरियाणा में चुनाव के लिए यात्रा कर रहे थे. मुख्यमंत्री को चंडीगढ़ के आसपास के इलाकों जैसे डेराबस्सी, मोहाली और रूपनगर का दौरा करना चाहिए था. लेकिन मुख्यमंत्री पंचकूला में घूम रहे थे, जहां से इससे साफ हो गया कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता पंजाब के लोगों की सुरक्षा नहीं बल्कि हरियाणा के वोटों की सुरक्षा है.
पंजाब में जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
पिछले दो दिनों से बारिश नहीं होने से बाढ़ प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी आई है. सेना के जवान दिन-रात बाढ़ के पानी में फंसे लोगों का रेस्क्यू करने में जुटे है. लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Punjab Flood News: घग्गर नदी में आई बाढ़ से पंजाब का हरियाणा से टूटा संपर्क, लुधियाना-हिसार NH बंद, रोड पर लगा जाम