Sidhu Moose Wala: राहुल गांधी से मिलकर छलका मूसेवाला के परिवार का दर्द, कांग्रेस बोली- हम समझते हैं अपनों को खोने का गम
कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने पंजाब स्थित मानसा जिला स्थित मूसा गांव में Sidhu Moose wala के परिजनों से मुलाकात की.
Sidhu Moose wala News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मुलाकात की. सिद्धू मूसेवाला की बीते दिनों दिनदहाडे़ हत्या कर दी गई थी. राहुल गांधी ने दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता से मुलाकात की और दुःख प्रकट किया.
इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मूसेवाला के माता-पिता से मुलाकात की थी. चंडीगढ़ में मुलाकात के दौरान मूसेवाला के पिता ने शाह से अपने बेटे की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की थी. फिलहाल, मूसेवाला हत्याकांड की जांच पंजाब पुलिस की एसआईटी कर रही है.
गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं सिद्धू के पिता
वहीं इससे पहले सिद्धू मूसेवाला का परिवार अपने बेटे की हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर चुका है. गृहमंत्री से मुलाकात के दौरान सिद्धू मूसेवाला के पिता काफी भावुक भी नजर आए थे. वहीं शाह ने भी मूसेवाला के परिवार को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है.
मूसेवाला ने कांग्रेस की टिकट पर पंजाब विधानसभा चुनाव भी लड़ा था
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला ने कांग्रेस की टिकट पर मानसा विधानसभा सीट से पंजाब विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था. जिसमें वह अच्छी फैन फॉलोइंग होने के बाद भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर विजय सिंगला से हार गए थे. पंजाब के विधानसभा चुनाव में विजय सिंगला को कुल 1 लाख 23 हजार वोट मिले थे. जबकि सिद्धू मूसेवाला 36,700 लोगों का ही दिल जीत पाए थे और 63 हजार 323 वोटों से यह चुनाव हार गए थे.
29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी
29 मई को मानसा में सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गौरतलब है कि पंजाब पुलिस ने 28 मई को सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा कम की थी, उसी के अगले दिन 29 मई को बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर सिद्धू की हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में 8 फरार शूटर्स की पहचान हो चुकी है, जिनको पकड़ने के लिए कई राज्यों की पुलिस जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें:
Sidhu Moose Wala पर AAP नेताओं के बयान से भड़के Kumar Vishwas, इतिहास का हवाला देकर कही यह बात