कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल मंगलवार को पंजाब में मानसा के मूसा गांव जाएंगे. राहुल गांधी मूसा गांव में दिवंगत पंजाबी सिंगर तथा पार्टी नेता सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही आज सोमवार राजस्थान के कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात की. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा था- होनहार कांग्रेस नेता और प्रतिभाशाली कलाकार सिद्धू मूसेवाला की हत्या से गहरा स्तब्ध और दुखी हूं. दुनिया भर से उनके चाहने वालों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.
बता दें सिद्धू मूसेवाला पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मानसा से चुनाव लड़े थे लेकिन वह आप के उम्मीदवार विजय सिंगला से चुनाव हार गए थे. कांग्रेस नेताओं ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोप पंजाब की भगवंत मान सरकार पर लगाया है, क्योंकि मूसेवाला की हत्या से एक दिन पहले ही पंजाब सरकार उनकी सुरक्षा में कटौती की थी. सुरक्षा में हुई कटौती के एक दिन बाद ही अज्ञात हमलावरों ने मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या की थी.
Sidhu Moose Wala के पिता बलकौर सिंह नहीं लड़ेंगे संगरूर से चुनाव, कयासों को बताया अफवाह
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ है और इसकी हत्या की जिम्मेदारी भी बिश्नोई गैंग के सदस्य और कनाडा में रह रहे गोल्डी बराड़ ने ली है. इस हत्या को एक बदला बताया गया है, सिद्धू मूसेवाला जब अपनी थार में जा रहा था तो 29 मई को उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गईं. इस हमले में मूसेवाला का एक चचेरा भाई और एक मित्र भी घायल हो गया. पंजाब के सीएम भगवंत मान और अन्य नेताओं ने दिवंगत गायक के परिवार से मनसा गांव में मुलाकात की है. सीएम भगवंत मान ने मूसेवाला के परिवार को न्याय का भरोसा दिया है, वहीं मूसेवाला के माता-पिता ने शनिवार को चंडीगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की.
क्या Sidhu Moose Wala की हत्या के मामले की जांच NIA करेगा? बीजेपी नेता ने किया बड़ा दावा