Opposition Parties Meeting: क्या सिर्फ कुर्सियां लगाने के लिए ही रह गई है कांग्रेस? पानीपत की जनसभा से अनुराग ठाकुर ने उठाए सवाल
Lok Sabha Elections 2024: पानीपत में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्षी दलों की बैठक को जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का केवल एक एजेंडा है..राहुल गांधी शादी कर लो.
Haryana News: हरियाणा के पानीपत में शनिवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक को लेकर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि पटना की बैठक में कहने के लिए तो 15 दल साथ आए, लेकिन दिल नहीं मिल पाए. केजरीवाल कांग्रेस को कहते हैं दिल्ली-पंजाब छोड़ दो, ममता बनर्जी कांग्रेस को बंगाल छोड़ने के लिए कहती हैं, नीतीश और लालू प्रसाद कहते हैं बिहार छोड़ दो, अखिलेश यादव कहते हैं यूपी छोड़ दो, लेफ्ट कहती है केरल छोड़ दो और स्टेलिन और डीएमके कहते हैं तमिलनाडु छोड़ दो. अब बेचारे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) क्या करें? विपक्षी एकता में क्या कांग्रेस पार्टी सिर्फ कुर्सियां लगाने के लिए रह जाएगी. अगर हर राज्य कांग्रेस को छोड़ना पड़ जाएगा.
'दुम दबाकर भाग सारे नेता'
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब विपक्षी बैठक के बाद मीडिया ने पूछना चाहा कि इन विपक्षी दलों का नेता कौन है. लेकिन जब सवाल-जवाब होने लगे तो सारे दिल्ली और देशभर के नेता दुम दबाकर भागने लगे क्योंकि नीतीश कुमार को कन्वीनर स्वीकार नहीं किया गया. ठाकुर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि इस बैठक में राहुल गांधी का केवल शादी का प्रस्ताव पास हुआ क्योंकि मम्मी बहुत नाराज है. दिल्ली दरवाजा खोलने का दभ भरने वाले केजरीवाल भी साथ देकर अकेला छोड़ गए, जम्मू-कश्मीर से उमर अब्दुला, मुफ्ती मोहम्मद और महबुबा मुफ्ती भी आई. ठाकुर ने कहा कि मेरा इन सभी नेताओं से प्रश्न है ये सत्ता में आने की बात करते है लेकिन जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को लेकर अपना रुख स्पष्ट करें.
Watch LIVE - श्री @ianuragthakur का मोदी सरकार के 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत पानीपत में विशाल जनसभा को सम्बोधन। https://t.co/U7lbNn91Ch
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) June 24, 2023 [/tw]
इन 15 दलों का नेता कौन?
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरा सवाल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य विपक्ष के नेताओं से इस विपक्षी दल का नेता कौन है.
विपक्ष का एजेंडा राहुल की शादी
राहुल गांधी ने राहुल गांधी और विपक्षी दलों की बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि उनका एजेंडा है राहुल गांधी शादी कर लो. विपक्ष वालों ने मिलकर पहले तो कांग्रेस को घर पर बैठा दिया. अब राहुल गांधी को कहते हैं शादी कर लो. ठाकुर ने कहा कि कल की बैठक कुछ और नहीं, बल्कि सिर्फ एक मजाक बनकर रह गया. ठाकुर ने कहा कि विपक्षी एकता का रंगमंच एक बार फिर से तैयार हुआ लेकिन जनता इस बार भी इनके बहकावे में नहीं आएगी और 300 पार मोदी की ही सरकार आएगी.