Haryana News: हरियाणा कांग्रेस विधायक दल ने भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर  अत्याचारों की निंदा करते हुए बुधवार को एक प्रस्ताव पारित किया है. यहां कांग्रेस मुख्यालय की एक बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने बाद में मीडिया से कहा कि कांग्रेस विधायक दल ने राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की.


‘कांग्रेस मजबूती से पहलवानों के साथ खड़ी है’
कांग्रेस की ओर से पारित किए गए निंदा प्रस्ताव में कहा गया कि जिन खिलाड़ियों ने पूरी दुनिया में देश का मान बढ़ाया, मौजूदा सरकार उन खिलाड़ियों का अपमान कर रही है. कांग्रेस विधायक दल की इस बैठक में 27 से 30 विधायक शामिल हुए. इस दौरान हरियाणा मामलों के प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि कांग्रेस मजबूती से पहलवानों के साथ खड़ी है. कांग्रेस संघर्ष के इस कदम पर उनका हर तरह से साथ देने वाली है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की बेटियों ने मेडल जीतकर विश्व में देश का गौरव बढ़ाया है लेकिन केंद्र सरकार उनका ही गौरव तोड़ने में लगी हुई है. गोहिल ने कहा इस मामले में हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार की चुप्पी बेहद निंदनीय है.


‘हरियाणा में दिख रही बदलाव की लहर’
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सक्रियता का ही नतीजा है कि अब हरियाणा में बदलाव की लहर देखी जा रही है. बीजेपी-जेजेपी के साथ-साथ अन्य कोई भी विरोधी दल कांग्रेस में मुकाबले में नजर नहीं आ रहा है. वहीं इस दौरान शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला ऐसा है कि बिना काम के ठेकेदारों को 200 करोड़ का भुगतान किया गया. सरकार बिना वजह सरपंचों पर ई-टेंडरिंग का फैसला थोप रही है.  


यह भी पढ़ें:Haryana-Punjab Weather Today: मई महीने में बारिश ने कराया ठंडक का अहसास, तापमान लुढ़का नीचे, जानिए जून में कैसा रहेगा मौसम