(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Politics: कांग्रेस ने पटियाला सांसद परनीत कौर को पार्टी से किया निष्कासित, बताई ये बड़ी वजह
Punjab News: कांग्रेस ने पटियाला से लोकसभा सांसद परनीत कौर को पार्टी से निलंबित किया है. साथ ही कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है.
Punjab News: कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. पार्टी ने पटियाला से लोकसभा सांसद परनीत कौर को पार्टी से निलंबित किया है. सांसद परनीत कौर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी की है. कांग्रेस ने उन्हें निष्कासित करते हुए आरोप लगाया है कि सांसद परनीत कौर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थीं. पार्टी ने उन्हें निष्कासित करने के साथ-साथ उनसे कारण बताओं नोटिस भी मांगा है. इससे पहले भी कांग्रेस ने कई बार पार्टी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने को लेकर अपने नेताओं निष्कासन की कार्रवाई की है.
परनीत कौर को किया गया निलंबित
पार्टी द्वारा जारी किए गए प्रेस रिलीज में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष को पीसीसी अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने शिकायत की थी कि सांसद परनीत कौर बीजेपी की मदद करने के लिए पार्टी के अंदर कई तरह की गतिविधियां कर रही है. पंजाब कांग्रेस के अन्य नेताओं द्वारा भी इसी संदर्भ में एआईसीसी को शिकायत की जा रही थी. जिसपर विचार करते हुए परनीत कौर को निलंबित कर दिया गया. साथ ही परनीत कौर को तीन दिन का समय देते हुए जवाब मांगा गया है कि आखिर क्यों उन्हें पार्टी से निष्कासित नहीं किया जाना चाहिए. पंजाब कांग्रेस के नेताओं द्वारा लगातार पार्टी आलकमान से यह भी शिकायत की जा चुकी है कि परनीत कौर के कई करीबी बीजेपी में शामिल हो गए थे. जिससे पार्टी की हर गतिविधियों के लीक होने का खतरा भी था. जिसको देखते हुए उन्हें पार्टी से बाहर करने की मांग भी की जा रही थी.
कैप्टन पहले ही छोड़ चुके है कांग्रेस
पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने तो अभी दिनों पहले भी कहा था कि परनीत कौर कांग्रेस का हिस्सा नहीं हैं. वो सिर्फ अपनी लोकसभा सदस्यता जाने के डर से पार्टी में बनी हुई है. अगर उनके अंदर थोड़ा सा भी आत्मसम्मान बचा है तो वो खुद ही पार्टी छोड़ दें. वही आपको बता दें कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह 2021 में विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस छोड़ चुके है. पहले कैप्टन ने अपनी अलग पार्टी बनाई, लेकिन फिर बाद में बीजेपी के साथ गठबंधन करने के साथ ही पार्टी का विलय उसमें कर दिया गया.