Punjab News: पंजाब में कांग्रेस पार्टी को जल्द ही एक और बड़ा झटका लग सकता है. सुनील जाखड़ के बाद कांग्रेस के एक और सीनियर नेता राजकुमार वेरका (Raj Kumar Verka) ने बागी तेवर दिखाए हैं. राजकुमार वेरका ने कहा है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में हताशा आ गई है और पार्टी बर्बाद होने के कगार पर पहुंच चुकी है.


राजकुमार वेरका ने कार्यकर्ताओं के बीच आई हताशा के लिए पार्टी के कुछ नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा, ''हमारी पार्टी के नेताओं के चलते ही कार्यकर्ता निराश हो चुके हैं. पंजाब के लोग ये सोचने के लिए मजबूर हो गए कि किन हरकतों में कांग्रेस फंसी हुई है. नेताओं की हरकतों के चलते ही पंजाब में कांग्रेस पार्टी का बुरा हाल हो चुका है.''


राजकुमार वेरका ने आगे कहा, ''कांग्रेस के नेताओं ने आपस में लड़ाई करके पार्टी को बर्बाद कर दिया है. कांग्रेस का कार्यकर्ता कह रहा है कि बहुत नुकसान हो चुका है. और नुकसान नहीं होना चाहिए. इससे बचने की जरूरत है. सभी बातें पार्टी के प्लेटफॉर्म पर हो रही हैं.''


वेरका ने हाईकमान पर बोला हमला


राजकुमार वेरका ने पार्टी हाईकमांड पर मामले में दखल नहीं देने का आरोप लगाया है. कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कहा, ''पार्टी हाईकमान चुप है. हाईकमान दखल ही नहीं रहा है. इन सब की जुबान पर लगाम लगनी चाहिए. अगर कांग्रेस को बचाना है तो हाईकमान को बोलना होगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस को प्यार करने वाले लोग उसे छोड़कर चले जाएंगे.''


बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेताओं की आपसी फूट के चलते पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ा. कांग्रेस पार्टी सिर्फ 18 सीटों पर ही जीत दर्ज करने में कामयाब रही. चुनाव के बाद पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बीजेपी ज्वाइन कर ली.


Vijay Singla की मुश्किल और ज्यादा बढ़ेगी, मोहल्ला क्लीनिक के टेंडर्स की भी होगी जांच