Haryana Politics: '4 अगस्त, सुबह 10 बजकर 10 मिनट', कुलदीप बिश्नोई ने BJP में शामिल होने के दिए साफ संकेत
Haryana News: कांग्रेस के बागी विधायक कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट कर साफ संकेत दे दिए हैं कि वह चार अगस्त को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
Kuldeep Bishnoi Set to Join BJP: हरियाणा की आदमपुर सीट से विधायक कुलदीप बिश्नोई का एक ट्वीट हरियाणा की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस ट्वीट के बाद अंदेशा लगाया जा रहा है कि कांग्रेस के बागी विधायक ने बीजेपी में शामिल होने के साफ संदेश दे दिए हैं. कांग्रेस विधायक के इस ट्वीट को देख ऐसा माना जा रहा है कि वह चार अगस्त को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं.
कांग्रेस ने जून में हुए राज्यसभा चुनाव में बिश्नोई के 'क्रॉस वोटिंग' करने के बाद उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था. सूत्रों ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के छोटे बेटे बिश्नोई बीजेपी में शामिल होने से पहले विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे सकते हैं.
कुलदीप बिश्नोई ने भी मंगलवार को संकेत दिए कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने ट्वीट किया, चार अगस्त 2022, सुबह 10 बजकर 10 मिनट. इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया, नई शुरुआत करने से मत डरिए. इस बार कुछ बेहतर करने का मौका है. हाल के हफ्तों में, बिश्नोई ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठकें की थीं.
August 4, 2022
— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) August 2, 2022
10:10 am 🙏
Haryana News: CMIE के आंकड़ों को खट्टर ने बताया गलत, कहा- हरियाणा में बेरोजगारी दर केवल 8 फीसदी है
एक हफ्ते पहले बिश्नोई ने नड्डा और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से दिल्ली में मुलाकात कर राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की थी. दस जुलाई को बिश्नोई ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की थी. बीजेपी नेताओं से मुलाकात के बाद बिश्नोई ने उनकी जमकर तारीफ की थी. कांग्रेस ने पिछले महीने बिश्नोई (53) को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था. इसके बाद से ही उनके बीजेपी में जाने की चर्चा गर्म है.