Haryana Rajya Sabha Election:  हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अजय माकन का उतारा है, इस बात को लेकर कांग्रेस हाईकमान से आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई नाराज चल रहे है. माना जा रहा है कि कांग्रेस विधायक राज्यसभा चुनाव में कुछ बड़ा खेल भी कर सकते हैं, इसी बीच उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है. हिसार में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मैंने राज्यसभा के वोट पर फैसला नहीं किया है अपनी मर्जी से वोट करूंगा, दबाव में नहीं. मैं एक मजबूत कांग्रेसी रहा हूं और मैं किसी और से बात नहीं कर रहा हूं. राहुल गांधी से मिलने से पहले कोई फैसला नहीं करूंगा, तब तक मैं कांग्रेस के किसी मंच पर खड़ा नहीं होऊंगा.


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रणदीप सुरजेवाला बहुत अच्छे राजनेता हैं, ऐसे व्यक्ति का राज्यसभा में होना जरूरी है. मैं राजस्थान के सभी कांग्रेस नेताओं से अनुरोध करता हूं कि वे सब कुछ भूलकर उनकी योग्यता के आधार पर उन्हें वोट दें. माना जा रहा है कि कुलदीप विश्नोई खुद राज्यसभा जाना चाहते थे लेकिन एआईसीसी महासचिव अजय माकन की दावेदारी पक्की होने के बाद से बिश्नोई पार्टी के फैसले से नाराज चल रहे हैं. वहीं कुछ सूत्रों की मानें तो कुलदीप बिश्नोई हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं बनाए जाने से भी नाराज हैं.


Crime News: हरियाणा के जींद में युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर रेप का आरोप, रिश्ते के चाचा और फूफा हैं आरोपी


हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से भी हैं नाराज


क्योंकि वह कई बार चौधरी उदयभान को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने को लेकर भी बात कर चुके हैं. उनका कहना है कि पार्टी उदयभान को हटना का कोई फैसला लेती है तो वह कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए जी-जान एक कर देंगे. वहीं कुलदीप विश्नोई की नाराजगी पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कोई विधायक नाराज नहीं है. मैं बीजेपी से कहना चाहता हूं कि वह अपने हरियाणा के विधायकों को सुरक्षित रखे.  


Haryana News: हरियाणा राज्यसभा चुनाव में कार्तिकेय शर्मा सबसे अमीर उम्मीदवार