Nuh Violence: नूंह हिंसा मामले में बुरे फंसे कांग्रेस विधायक, 4 केस हुए दर्ज, मामन खान को कोर्ट ने अब सुनाई ये सजा
Nuh Communal Clash: नूंह हिंसा मामले में मामन खान पर अब तक 4 मामले दर्ज किए जा चुके है. रिमांड पूरी होने के बाद कोर्ट में मामन खान को पेश किया गया.

Haryana News: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर गिरफ्तार कांग्रेस विधायक मामन खान को आज फिर कोर्ट में पेश किया गया. 2 दिन की रिमांड पूरी करने के बाद आज उनकी कोर्ट में मामन खान की पेशी हुई. कोर्ट ने नूंह में हिंसा भड़काने के आरोप में मामन खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आपको बता दें कि 14 सितंबर को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था. नूंह पुलिस की तरफ से उन्हें 2 बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन वो दोनों ही बार पुलिस के सामने पेश नहीं हुए जिसकी वजह से उनकी गिरफ्तारी की गई.
कोर्ट में पेशी के दौरान बढ़ाई गई सुरक्षा
फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान की कोर्ट में पेशी के दौरान आज नूंह जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. कोर्ट की तरफ जाने वाली सड़कों पर 200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. वहीं कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए मामन खान को सभी चार मामलों में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आपको बता दें कि मामन खान को गिरफ्तार के बाद 2 दिन रिमांड पर लिया गया था. इसके बाद 17 सितंबर को मामन खान को फिर कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान पुलिस की अपील को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने फिर मामन खान को 2 दिन की रिमांड पर भेजा था.
नूंह हिंसा में 6 लोगों की हुई थी मौत
आपको बता दें कि 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा की वजह से 6 लोगों की मौत हुई थी. जिसमें 2 होमगार्ड के जवान भी शामिल थे. हिंदू संगठनों की तरफ से नूंह में ब्रजमंडल यात्रा निकाला जा रही थी. इस यात्रा पर भीड़ ने हमला कर दिया था, जिससे हिंसा भड़क उठी. हिंसा की आग नूंह के बाद आसपास के क्षेत्रों में भी फैल गई थी. गुरुग्राम में भी एक मौलवी की हत्या कर दी गई थी. नूंह हिंसा मामले में अब तक 300 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तार हो चुकी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

