Haryana News: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा के मामले में गुरुवार को कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. आज मामन खान को कोर्ट में पेश किया जाएगा. आपको बता दें कि नूंह पुलिस ने विधायक मामन खान को 2 बार पूछताछ के लिए तलब किया था. लेकिन वो दोनों ही बार पुलिस के सामने पेश नहीं हुए. मामन खान की तरफ से बीमारी का हवाला देकर कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई गई थी. वहीं 14 सितंबर को मामन खान की गिरफ्तारी के बाद नूंह में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 


प्राथमिकी में कांग्रेस विधायक को बनाया आरोपी
आपको बता दें कि हरियाणा सरकार की तरफ से गुरुवार को हाईकोर्ट को बताया गया था कि नूंह हिंसा के बाद दर्ज हुई प्राथमिकी में मामन खान को आरोपी बनाया गया है. सरकार का दावा है कि विधायक मामन खान के खिलाफ पुलिस के पास फोन कॉल रिकॉर्ड और अन्य सबूत है. हालांकि मामन खान की तरफ से अग्रिम जमानत याचिका लगाए जाने के दौरान कोर्ट में कहा गया था कि उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है. हिंसा वाले दिन वो नूंह में नहीं थे. याचिका में कहा है कि वो 26 जुलाई से एक अगस्त तक गुरुग्राम स्थित अपने आवास पर थे. इसके अलावा मामले की एसआईटी से जांच करवाने की भी मांग की गई थी. 


मोनू मानेसर की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी
आपको बता दें कि नूंह हिंसा मामले में मोनू मानेसर की 12 सितंबर को ही गिरफ्तारी हो चुकी है. उसे नूंह की कोर्ट में पेश किया गया था. दरअसल, मोनू मानेसर ने ब्रजमंडल यात्रा से पहले एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसको लेकर उसपर मामला दर्ज कर दिया गया था. जिसके साथ राजस्थान पुलिस मोनू मानेसर को जुनैद-नासिर हत्याकांड के आरोप में अपने साथ ले गई. जहां उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया. 


31 जुलाई को हुई थी नूंह में हिसा
नूंह में 31 जुलाई को उस समय हिंसा भड़क उठी थी जब ब्रजमंडल यात्रा पर भीड़ ने हमला कर दिया था. जिसके बाद हिंसा भड़की हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई थी. 


यह भी पढ़ें: Nuh News: नूंह हिंसा में सरकार की कार्यशैली से नाराज बजरंग दल, पदाधिकारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा