Nuh Violence: कांग्रेस विधायक मामन खान की फिर बढ़ी मुसीबत, कोर्ट ने फिर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा
Maman Khan: कांग्रेस विधायक मामन खान की मुसीबतें बढ़ती जा रही है. 2 दिन का रिमांड खत्म होने पर कोर्ट ने आज फिर उन्हें 2 दिन के रिमांड पर भेज दिया है. अब पुलिस उनसे और सख्ती से पूछताछ करने वाली है.
Haryana News: नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान को आज फिर कोर्ट में पेश किया गया. 2 दिन की रिमांड पूरी होने के बाद मामन खान को कोर्ट में फिर पेश किया गया था. पुलिस की तरफ से कोर्ट से रिमांड अवधि बढ़ाने की अपील की थी. कोर्ट ने पुलिस की अपील को स्वीकार करते हुए मामन खान को एक बार फिर दो दिन के रिमांड पर भेज दिया है. आपको बता दें कि फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक को नूंह हिंसा के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस और सख्ती से करेगी पूछताछ
कांग्रेस विधायक मामन खान से पुलिस और अब सख्ती से पूछताछ करने वाली है. पुलिस को अब मामन खान को दो दिन रिमांड पर और रखने का समय मिला है. इस दौरान पुलिस पूरी कोशिश करेगी नूंह हिंसा मामले में मामन खान से सारे सवालों के जवाब लिए जा सके. आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक मामन खान की पेशी के दौरान उनके आधा दर्जन वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल कोर्ट में पहुंचा था.
#UPDATE | Nuh violence case | Arrested Haryana Congress MLA Mamman Khan has been sent to police remand for 2 days.
— ANI (@ANI) September 17, 2023 [/tw]
पेशी के दौरान दिखी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
कांग्रेस विधायक मामन खान की पेशी के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली. कोर्ट और आसपास में चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर आ रही थी. भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. आपको बता दें कि नूंह हिंसा मामले में पूछताछ के पुलिस ने मामन खान को दो बार पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वो दोनों ही बार पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए और जेल जाने से बचने के लिए उन्होंने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगा दी. उनकी तरफ से दायर याचिका में कहा गया कि उन्हें इस मामले में बेवजह फंसाया जा रहा है.
नूंह हिंसा में 6 लोगों की हुई थी मौत
आपको बता दें कि जिस नूंह हिंसा के आरोप में मामन खान की गिरफ्तारी की गई है. इस हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई थी. भीड़ ने ब्रजमंडल यात्रा पर हमला बोल दिया था. जिससे हिंसा भड़क उठी थी.