Haryana: स्पीकर के सामने अपनी बात कहते भावुक हुए कांग्रेस MLA, बोले- 'मुस्लिमों को अपनी हिफाजत...'
Haryana Budget Session: हरियाणा विधानसभा में स्पीकर के सामने अपना दर्द बयां करते हुए कांग्रेस विधायक मोहम्मद ईल्यास ने कहा कि हरियाणा में एक साल में सात मुस्लिमों की हत्या हो चुकी है.
![Haryana: स्पीकर के सामने अपनी बात कहते भावुक हुए कांग्रेस MLA, बोले- 'मुस्लिमों को अपनी हिफाजत...' congress mla Mohammad Ilyas Emotional Haryana Vidhansabha budget session Second phase Haryana: स्पीकर के सामने अपनी बात कहते भावुक हुए कांग्रेस MLA, बोले- 'मुस्लिमों को अपनी हिफाजत...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/21/00097bf4c6b0ad2c12edeeabc6826a701679389623831449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे चरण के तीसरे दिन की कार्यवाही बड़ी हंगामेदार रही. विपक्ष द्वारा कई मुद्दे उठाए गए. वही कांग्रेस के विधायक मोहम्मद इलियास तो अपना दर्द बयां करते हुए भावुक तक हो गए. दरअसल, विधायक मोहम्मद इलियास ने मुस्लिम समुदाय का दर्द बयां करते हुए कहा कि हरियाणा में एक साल में 7 मुस्लिम लोगों की हत्या हो चुकी है. वही राजस्थान के दो भाईयों की हत्या के आरोपी अभी तक फरार है. उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है.
विधायक ने मुस्लिमों को बताया राष्ट्रभक्त
कांग्रेस के विधायक मोहम्मद इलियास ने मुस्लिम समुदाय को राष्ट्रभक्त बताया. वही मेवात का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बाबर ने जब हिंदुस्तान पर हमला किया था तो उसकी जंग राणा सांगा से हुई तो मेवात क्षेत्र ने उस समय बाबर का नहीं बल्कि राणा सांगा का साथ दिया था. बाबर ने मुस्लिम होने की दुहाई देते हुए इस युद्ध से पहले मेवातियों से सहयोग मांगा था, फिर भी मेवात के मुस्लिम बाबर के साथ खड़े नहीं हुए थे. वही जब देश विभाजन के समय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी मेवात पहुंचे थे तो उन्होंने मुस्लिमों का काफिला रोकते हुए उन्हें देश की रीढ़ की हड्ड़ी बताया था.
कांग्रेस विधायक की मांग
कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलियास ने कहा कि आज हमारे साथ क्या हो रहा है. जहां हमारे सात नौजवानों को एक साल के अंदर मौत के घाट उतारा जा चुका है. वही राजस्थान के दो मुस्लिमों के हत्यारे भी अभी गिरफ्तार नहीं हुए उन्हें जल्द गिरफ्तार करवाओं. विधानसभा स्पीकर के सामने बोलते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि कुछ तत्त्वों का गाय तो बहाना है. असली काम तो वोट लेना इनका निशाना है. उन्होंने कहा कि हम अपने देश के लिए मरे या प्रदेश के लिए मरे लेकिन जब उनकी सुरक्षा की बात आती है तो सब्र का बांध टूट जाता है. लेकिन जिस दिन हम अपनी हिफाजत के लिए मरेंगे उस दिन क्या होगा.
यह भी पढ़ें: Amrit Pal Singh के खिलाफ एक्शन पर बोले CM अरविंद केजरीवाल- शांति भंग करने पर होगी कड़ी कार्रवाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)