Haryana Politics: हरियाणा कांग्रेस में उठने लगे विरोध के स्वर, अब MLA गोगी ने प्रदेशाध्यक्ष को घेरा, कहा- ‘मैं ही कांग्रेस हूं समझना गलत’
हरियाणा कांग्रेस में अब एक और नेता ने प्रदेशाध्यक्ष उदयभान के खिलाफ मोर्चा खोला है. असंध विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि उन्हें पार्टी के छोटे से छोटे और बड़े से बड़े नेता को एक सामान समझना चाहिए.
Haryana News: हरियाणा कांग्रेस से लगातार अंदरुनी कलह की खबरें आती रही हैं. चाहे वो किरण चौधरी का मामला हो, या फिर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा का. अब कांग्रेस के एक और नेता ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. असंध के कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी (Shamsher Singh Virk Gogi) ने प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. गोगी ने कहा, 'प्रदेश पार्टी अध्यक्ष उदयभान को पार्टी के छोटे से छोटे और बड़े से बड़े नेता को एक समान समझना चाहिए.'
‘मैं ही कांग्रेस हूं समझना गलत है’
विधायक शमशेर सिंह गोगी ने आगे कहा, 'पार्टी अध्यक्ष को कार्यकत्ताओं और नेताओं की अनदेखी नहीं करनी चाहिए. जब कोई व्यक्ति ये मानकर चलता है कि मैं ही कांग्रेस हूं, तो यह गलत है.' अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्षों पर सवाल खड़े करते हुए गोगी ने कहा, 'सच्चाई को कार्यकारी अध्यक्ष बता सकते है लेकिन उन्हें लगता है कहीं कुछ तो गड़बड़ है. अध्यक्ष द्वार कोई कोई फैसला लिया जाता है तो कार्यकारी अध्यक्षों को विश्वास में क्यों नहीं लिया जाता. जबकि कांग्रेस में तो सभी की राय से फैसला लिया जाता है तो फिर प्रदेश अध्यक्ष उदयभान इससे क्यों बच रहे हैं.'
संगठन को मजबूत नहीं बना पा रही पार्टी
आपको बता दें कि शमशेर सिंह गोगी को शैलजा गुट का नेता माना जाता है. कुमारी शैलजा जब प्रदेश अध्यक्ष थी तब पार्टी का संगठन नहीं बन पाया था. अब उदयभान करीब एक साल से प्रदेश अध्यक्ष है लेकिन अभी तक संगठन वो भी बना पाए है. इसी वजह से प्रदेश कांग्रेस में अब सवाल उठने लगे है कि आखिर पार्टी मजबूत कैसे होगी. पार्टी के कई दिग्गज नेता अब कांग्रेस से किनारा कर चुके है. अंबाला से पूर्व मंत्री निर्मल सिंह और विनोद शर्मा कांग्रेस से अलग हो चुके हैं, इसके अलावा यमुनानगर से देवेंद्र चावला भी कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में जा चुके है.
यह भी पढ़ें: Bargari Sacrilege: बैकफुट पर आई पंजाब पुलिस, बरगाड़ी बेअदबी केस के मास्टरमाइंड को हिरासत में लिए बिना वापस लौटी