Punjab News: विधायक सुखपाल खैरा ने राज्यपाल को सौंपे 2 अश्लील वीडियो, फॉरेंसिक जांच की मांग
पंजाब कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को पंजाब सरकार के एक मंत्री के 2 अश्लील वीडियो सौंपे है. खैरा ने राज्यपाल से फॉरेंसिक जांच करवाने की मांग की है
![Punjab News: विधायक सुखपाल खैरा ने राज्यपाल को सौंपे 2 अश्लील वीडियो, फॉरेंसिक जांच की मांग congress mla sukhpal khaira submits obscene video of punjab government minister to governor demands forensic investigation Punjab News: विधायक सुखपाल खैरा ने राज्यपाल को सौंपे 2 अश्लील वीडियो, फॉरेंसिक जांच की मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/02/82d5f808f4dc8c7ac969fb455c71d9e21683001835146449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने राज्य के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को सोमवार को 2 अश्लील वीडियो सौंपे है. खैरा की तरफ से कहा गया है कि ये अश्लील वीडियो आम आदमी पार्टी के एक कैबिनेट मंत्री के है. खैरा ने बताया कि उनकी तरफ से राज्यपाल को ये वीडियो सौंपकर वीडियो की फॉरेंसिक जांच करवाने की मांग की है ताकि सच्चाई का पता चल सके.
‘मामला दबा सकती थी पुलिस’
कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा का कहना है कि उनकी तरफ से वीडियो पंजाब पुलिस को भी सौंपे जा सकते थे, लेकिन उन्हें आशंका थी कि पंजाब पुलिस मामले को दबा देती, इसलिए उनकी तरफ से राज्यपाल को वीडियो सौंपे गए. वहीं जब खैरा से पूछा गया कि जो 2 वीडियो सौंप गए है वो किस मंत्री के है, इसपर खैरा की तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि सब कुछ जल्द ही सामने आ जाएगा.
अकाली नेता का भी आया बयान
वीडियो के संबंध में शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया का भी बयान सामने आया है. उनकी तरफ से कहा गया है कि उनको इसकी जानकारी कुछ समय पहले मिली थी. उन्होंने कहा कि अगर यह बात सच है तो भगवान पंजाब को ऐसे बदलाव से जरूर बताए.
मंत्री कटारूचक्क को बर्खास्त करने की मांग
विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने बताया कि उन्होंने राज्यपाल से खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक को कैबिनेट से तुरन्त बर्खास्त करने की भी मांग की है. उनकी तरफ से राज्यपाल को इस संबंध में पत्र सौंपकर कहा गया है कि मंत्री कटारूचक ने अपने को निजी टेलीफोन अटेंडेंट और साली के बेटे को विशेष सहायक व एक अन्य रिश्तेदार को खानसामा लगाया है. जबकि कोई भी मंत्री और विधायक अपने रिश्तेदार को सहायक के रूप में नहीं रख सकते, इसलिए मंत्री कटारूचक को बर्खास्त किया जाए.
यह भी पढ़ें: पंजाब के सरकारी दफ्तरों में आज से बदला समय, सीएम मान 7.30 बजे पहुंचे दफ्तर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)