Punjab News: पंजाब में कांग्रेस (Congress) विधायक सुखपाल सिंह खेहरा (Sukhpal Singh Khaira) को बड़ा झटका लगा है. राज्य सरकार की रिवीजन एप्लिकेशन पर सुनवाई करते हुए जलालाबाद (Jalalabad) अदालत ने खेहरा का दो दिन का पुलिस रिमांड दिया है. 12 अक्टूबर को दोबारा अदालत में पेशी होगी. पुलिस सुखपाल सिंह खेहरा को जलालाबाद कोर्ट में ही पेश करेगी.
गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस के फायरब्रांड विधायक सुखपाल सिंह खेहरा को ड्रग्स मामले में उनके चंडीगढ़ स्थित घर से गिरफ्तार किया गया था. साल 2015 के ड्रग तस्करी मामले में खेहरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद जलालाबाद अदालत ने गुरुवार को खेहरा को दो दिन की पुलिस रिमांड दी थी और उन्हें फाजिल्का में सीआईए स्टाफ कार्यालय में रखा गया था. पुलिस सात दिन की रिमांड मांग रही थी.
राजा वरिंग ने की थी राज्यपाल से मुलाकात
खेहरा की गिरफ्तारी के बाद पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वरिंग और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा सहित कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की थी और उन्हें खैरा के खिलाफ आप सरकार की प्रतिशोधात्मक कार्रवाई के बारे में अवगत कराते हुए उनसे हस्तक्षेप की मांग की थी.
ईडी ने ली थी खेहरा से जुड़े आठ स्थानों पर तलाशी
वहीं आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा था कि सरकार राज्य से ड्रग माफिया को खत्म करने के लिए काम कर रही है. सरकार ड्रग माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस रखती है. कांग ने कहा था कि इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, बख्शा नहीं जाएगा. बता दें कि मार्च 2021 में ईडी ने ड्रग्स मनी लॉन्ड्रिंग और फर्जी पासपोर्ट रैकेट मामले में चंडीगढ़, पंजाब और दिल्ली में खेहरा से जुड़े आठ स्थानों पर तलाशी ली थी. भोलाथ से विधायक खेहरा ने आप पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के 'तानाशाही' रवैये का हवाला देते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.
ये भी पढ़ें- Punjab Assembly Session: पंजाब में भगवंत मान सरकार ने बुलाया दो दिन का विधानसभा सत्र, SYL विवाद रहेगा बड़ा मुद्दा