Rahul Gandhi Latest News: अमेरिका में सिख समुदाय के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से की गई टिप्पणी का मामला धीरे-धीरे गरमाता जा रहा है. इस बीच पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी सिखों की आड़ में राहुल गांधी को बदनाम करने की कोशिश कर रही है.
कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ''राहुल गांधी जी ने जो कहा है, हम उनके साथ हैं. BJP सिखों की भावनाओं के साथ खेलना बंद करे. BJP सिखों की आड़ लेकर राहुल गांधी जी को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. वो लगातार राहुल जी के खिलाफ बोल रही है, उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही है.
'राहुल गांधी को धमकी लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए ठीक नहीं'
उन्होंने आगे कहा, ''राहुल गांधी को धमकियां देना, ये भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए ठीक नहीं है. बीजेपी की सरकार देश को किस तरफ ले जा रही है, ये उन्हें सोचना पड़ेगा. जिन्होंने राहुल गांधी को धमकियां दी हैं, उसी समय उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए थी. देश के नेता प्रतिपक्ष को किस तरह से कि जो हाल तुम्हारे पूर्वजों का हुआ है, वही हाल तुम्हारा होगा. ये जो धमकियां दी गई हैं, इस पर उसी समय पर्चा हो जाना चाहिए था. हम कार्रवाई की मांग करते हैं.''
देश के मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश- चन्नी
पंजाब के पूर्व सीएम ने कहा, ''देश में जो मुख्य मुद्दे हैं, उससे लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ये सारा कुछ किया जा रहा है. मैं पूछना चाहता हूं कि पंजाब जो एक खेती प्रधान सूबा है. पंजाब को तहस नहस करने के लिए किसानों के खिलाफ कार्रवाई की गई. उनके खिलाफ ये काले कानून लेकर आते हैं.''
उन्होंने आगे कहा, ''सरकार चाहती है कि इस पंजाब में खेती न हो इसलिए किसानों को परेशान किया जा रहा है, उनके बिजनेस खराब किए जा रहे हैं. उनकी फसलें उठाई नहीं जा रही हैं. ये सारा कुछ पंजाब और पंजाबियत और सिखों को खत्म करने की बहुत बड़ी साजिश है.''
कांग्रेस नेता बीजेपी को घेरते हुए कहा, ''ये बीजेपी वाले कह रहे हैं कि राहुल गांधी बाहर जाकर देश के खिलाफ बोलते हैं. प्रधानमंत्री बाहर जाकर क्या-क्या बोलते हैं, इसपर भी जरा देख लें. चाइना में जाकर ये कहा था कि भगवान बचाए, पता नहीं पिछले जन्म में क्या पाप किए थे कि इंडिया में पैदा हो गए.''
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ''ये मैंने नहीं बोला ये बीजेपी के जो आज प्रधानमंत्री हैं, उन्होंने चीन में जाकर बोला था. चाइना भी बाहर का देश है. बात अंदर और बाहर की नहीं है. आज मीडिया का दायरा इतना बड़ा है कि बात यहां करो या बाहर करो. बात तो चारों तरफ फैलती है.''
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Bail: अरविंद केजरीवाल की जमानत पर पंजाब के CM भगवंत मान बोले- 'AAP सुप्रीमो को मिली जमानत ने...'