Punjab News: लोकसभा में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अनुराग ठाकुर के भाषण को सदन के रिकॉर्ड से हटाने के बावजूद पीएम मोदी द्वारा इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर कांग्रेस ने उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन को लेकर लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखी है.


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले को लेकर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर से कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने पीएम मोदी के खिलाफ चिट्ठी लिखी है. कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, "मैंने प्रधानमंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया है. मैंने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र में लिखा है कि अनुराग ठाकुर द्वारा की गई कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियों को सदन के रिकॉर्ड से हटाए जाने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से पोस्ट किया जो कि सदन की अवमानना ​है."


 






इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से लिखा, "मेरे युवा और ऊर्जावान सहयोगी अनुराग ठाकुर का यह भाषण जरूर सुनना चाहिए. ये तथ्यों और हास्य का एक बेहतरीन मिश्रण, इंडी गठबंधन की गंदी राजनीति को उजागर करता है."


बता दें कि अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को लोकसभा में बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए जाति जनगणना की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखे प्रहार किए थे. अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा था, "जिसकी जाति का पता नहीं, वह गणना की बात करता है." कांग्रेस सदस्यों ने इसको लेकर गहरी आपत्ति जताई और सदन में पुरजोर हंगामा हुआ। राहुल गांधी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उनका अपमान किया है. हालांकि ठाकुर की यह टिप्पणी अभी भी कार्यवाही का हिस्सा है, हालांकि उनके भाषण के कुछ अन्य अंश हटा दिए गए हैं.


ये भी पढ़ें


गुलाब चंद कटारिया ने ली पंजाब के राज्यपाल पद की शपथ, CM मान से कैसा रहेगा रिश्ता, जानें- क्या कहा?