Bharat Jodo Yatra: दीपेंद्र हुड्डा का हरियाणा सरकार पर आरोप, कहा- 'राहुल गांधी की यात्रा में घुसाए CID के अधिकारी'
दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Hooda) ने कहा कि बीजेपी के पास कांग्रेस को कहने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए वे भारत जोड़ो यात्रा पर कटाक्ष करते हैं. यात्रा को मिले रहे समर्थन से बीजेपी की नींद उड़ी हुई है.
Deepender Hooda on Rahul Gandhi Security: हरियाणा (Haryana) में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. कांग्रेस (Congress) के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार (Haryana Government) पर भारत जोड़ो यात्रा दौरान जासूसी का आरोप लगाया है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि राहुल गांधी की यात्रा में पहली बार ऐसा हुआ है कि उनकी यात्रा में कोई सीआईडी (CID) कर्मी घुस गए हो. सरकार ने यात्रा में जासूसी करवाकर प्रदेश की बेइज्जती करवाने का काम किया है. फिलहाल राहुल गांधी के दूसरे चरण की यात्रा को लेकर हरियाणा में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं.
भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण की यात्रा को लेकर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा हिसार पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के लोग मौजूदा बीजेपी-जेजेपी सरकार से त्रस्त हैं. बीजेपी में गुटबाजी लगातार देखने को मिल रही है. आदमपुर उपचुनाव में राव इंद्रजीत, कृष्ण पाल गुर्जर का नहीं आना और सांसद अरविंद शर्मा का सीएम मनोहर लाल खट्टर पर बयानबाजी करना, यह सब गुटबाजी की वजह से ही हो रहा है.
यात्रा रोकने के लिए हथकंडे अपना रही बीजेपी- दीपेंद्र हुड्डा
इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी के पास अभी कांग्रेस को कहने के लिए कुछ नहीं है तो वो लगातार भारत जोड़ो यात्रा और संगठन पर कटाक्ष करते हैं. भारत जोड़ो यात्रा को मिले रहे समर्थन और भीड़ को देखते हुए बीजेपी की नींद उड़ी हुई है, इसलिए वो यात्रा को रोकने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रही हैं. यात्रा के दौरान सर्दी में सिर्फ राहुल गांधी के टी-शर्ट पहनने के सवाल पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी रोजाना 25-30 किलोमीटर चलकर तपस्या कर रहे हैं, ऐसे में त्याग और तपस्या की शक्ति उन्हें ऊर्जा दे रही है. साधु-संत और ऋषि-मुनि सब तपस्या करते हैं तो सर्दी के मौसम में वो भी कम वस्त्र पहनते हैं.
यह भी पढ़ें- Haryana Farmers Protest: हरियाणा में गन्ने के दाम नहीं बढ़ने से किसानों में आक्रोश, सीएम खट्टर के घर का करेंगे घेराव