(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana DSP Murder: नूंह में डीएसपी की हत्या पर दीपेंद्र हुड्डा की मांग- CM कानून व्यवस्था पर जारी करें श्वेत पत्र
Haryana News: हरियाणा में अवैध खनन माफियाओं द्वारा डीएसपी की हत्या पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सीएम कानून व्यवस्था पर श्वेत पत्र जारी करें.
Deepender Hooda on Haryana DSP Murder: हरियाणा में अवैध खनन माफियाओं द्वारा डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की हत्या को लेकर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा का भी बयान सामने आया है. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस घटना के लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदारी लें और राज्य की कानून व्यवस्था पर श्वेत पत्र जारी करें. इसके साथ ही कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले 10 दिनों में हरियाणा के 5 विधायकों को जान से मारने की धमकी मिली. सरकार न तो दोषियों का पता लगा पाई और न ही विधायकों को सुरक्षा प्रदान कर पाई और इसी बीच खनन माफिया अपना चेहरा दिखा रहे हैं.
हरियाणा के नूंह में अवैध खनन की जांच करने गए डीएसपी की हत्या को लेकर कांग्रेस सांसद ने हरियाणा सरकार पर सवाल खड़े किए. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति का जनाजा निकल चुका है. हरियाणा की सरकार विफल हो गई है, कहीं खनन माफिया तो कहीं गैंगस्टर घूम रहे हैं. संगठित गैंगस्टर हरियाणा में प्रवेश कर चुके हैं.
Haryana DSP Murder: नूंह में डीएसपी की हत्या पर गृह मंत्री अनिल विज बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा
भूपिंदर हुड्डा बोले-हरियाणा में कानून व्यवस्था चरमरा रही है
इसके साथ ही हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने इस घटना पर कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था चरमरा रही है. विधायकों को धमकी दी जा रही है, आज ना विधायक सुरक्षित हैं ना ही पुलिस तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा. जनता का विश्वास उठता जा रहा है, सरकार को तुरंत ऐसे कदम उठाने चाहिए जिससे जनता का विश्वास कायम हो. बता दें कि तावडू (मेवात) के DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई नूंह में अवैध खनन की घटना की जांच के लिए गए थे, जिनकी डम्पर चालक ने कुचलकर हत्या कर दी.