Haryana News: कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी (BJP)- जननायक जनता पार्टी (JJP) गठबंधन सरकार से हर वर्ग परेशान है. दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया कि जींद जिले के उचाना शहर में विकास कार्य केवल कांग्रेस सरकार के दौरान हुआ. उन्होंने कहा कि सरकार में इलाके की हिस्सेदारी है, लेकिन आज भी उचाना विकास कार्य के लिए तरस रहा है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि यहां पर जो काम नजर आ रहे हैं, वो तब के हैं जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी. उन्होंने दावा किया कि उचाना में बदलाव की लहर दिखाई दे रही है और यह लहर पूरे प्रदेश में फैल गई है. दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया कि राज्य की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार से युवा, व्यापारी, किसान, मजदूर हर वर्ग परेशान है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने बीजेपी के खिलाफ जनादेश दिया था. हुड्डा ने आरोप लगाया कि जेजेपी, बीजेपी के खिलाफ जीत कर आई, लेकिन सत्ता के लिए बीजेपी को समर्थन दिया.
'जेजेपी का एक भी विधायक विधानसभा नहीं पहुंच पाएगा'
इससे पहले भी दीपेंद्र हुड्डा जेजेपी पर लगातार जोरदार हमला बोलते रहे हैं. हाल ही में उन्होंने जेजेपी को चुनौती देते हुए कहा था कि उनका एक भी विधायक हरियाणा विधानसभा में नहीं पहुंच पाएगा. जेजेपी हरियाणा में एक भी सीट नहीं जीत पाएगी. बीजेपी के साथ जेजेपी के गठबंधन पर भी बोलते हुए हुड्डा ने कहा था कि इनका गठबंधन भ्रष्टाचार की छूट का समझौता था. हरियाणा की लूटने की छूट का समझौता था, जिस दिन विभागों का बंटवारा हुआ, उसी दिन पता चल गया कि समझौता किस नाम का था. शराब का किसके पास गया, एक्साइज का किसके पास गया, पंचायत का किसके पास गया, ये सरकार भ्रष्टाचार का चेहरा है. ये सरकार 'भ्रष्टाचार' के आधार पर बनी हुई सरकार है. अगर देश में भ्रष्टाचार में नंबर एक सरकार है तो वो खट्टर सरकार है.
ये भी पढ़ें- Haryana: जमानत किसी और कैदी को, अंबाला जेल से रिहा हुआ कोई और, अनिल विज ने दिए जांच के आदेश