Haryana News: रेस्लर विनेश फोगाट शनिवार को पेरिस से भारत लौट आईं. उनका दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. उन्हें रिसीव करने कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) एयरपोर्ट पहुंचे थे. इसके बाद उनका रोड शो शुरू हुआ जिसमें बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे. उधऱ, हुड्डा ने 'एक्स' पर वीडियो शेयर करते हुए विनेश को 'खरा सोना' बताया है. 


विनेश को रोड शो में दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी नजर आए. वह विनेश को मिठाई खिलाते हुए भी नजर आए.  हुड्डा ने 'एक्स' पर लिखा, ''विश्वविजेता पहलवानों को अपने दाव से परास्त कर लौटी देश की बेटी और हरियाणा की शेरनी, विनेश फोगाट का भारत में स्वागत एवं अभिनंदन. आम तौर पर रक्षाबंधन पर भाई बहन को तोहफा देता है, मगर आपने तो हम सभी हिंदुस्तानियों की छाती गर्व से चौड़ी कर दी, आप अपने जीवन का हर दंगल यूं ही जीतते रहो, यही हम सब की शुभकामना है. चैंपियन बहन विनेश फोगाट का दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत.''






देशवासियों से मिले प्यार के लिए आभारी हूं- विनेश
विनेश ने पेरिस ओलिंपिक के फाइनल में जगह बना ली थी लेकिन मैच से पहले ज्यादा वजन का हवाला देकर उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था, इसको लेकर भारत में ना केवल निराशा थी बल्कि काफी नाराजगी भी देखी गई थी. वापस लौटने के बाद मीडिया से बातचीत में विनेश ने कहा, ''मैं इस प्यार और सम्मान के लिए आभारी हूं जो मुझे अपने देशवासियों से मिला है.''


विनेश को रिसीव करने साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया भी एयरपोर्ट पहुंचे थे. बजरंग पूनिया ने कहा, ''विनेश फोगाट का चैंपियन की तरह स्वागत हो रहा है. देश ने विनेश की यात्रा स्ट्रीट से लेकर पोडियम तक देखी है. हम सभी देशावासियों का आभार जताते हैं.'' वहीं, साक्षी मलिक ने कहा, ''आज बड़ा दिन है. विनेश ने देश और महिलाओं के लिए जो किया है वह अद्भुत है. मुझे उम्मीद है कि उसे यह सम्मान मिलता रहेगा. वह हमारे लिए चैम्पियन है.''


ये भी पढे़ं- करनाल में खंडहर इमारत पर बजरंग दल ने फहराया भगवा झंडा, दावा- मुस्लिम पक्ष बना रहा मस्जिद