Haryana News: कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साढ़े नौ सालों में 30 लाख लोगों को रोजगार देने के दावे पर सवाल खड़े किए है. हुड्डा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि यह सदी का सबसे बड़ा झूठ है. मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि उन्होंने कब 30 लाख पदों के लिए फॉर्म निकाले, कब पेपर या इंटरव्यू हुए और कब जॉइनिंग लेटर जारी किए गए? मुख्यमंत्री को इन 30 लाख लोगों की लिस्ट जारी करनी चाहिए.


दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आगे लिखा कि अगर सरकार रोजगार दे रही है तो केंद्र सरकार की रिपोर्ट ये क्यों कह रही है कि हरियाणा देश में बेरोजगारी में नंबर 1 है. सरकार बताए कि अगर वह पक्की नौकरियां दे रही है तो सरकारी विभागों में 2 लाख से ज्यादा पद क्यों खाली पड़े हुए हैं? अगर सरकार निजी क्षेत्र में रोजगार दे रही है तो हरियाणा के युवाओं को विदेशों में पलायन क्यों करना पड़ रहा है? अगर ये सरकार रोजगार देने में सक्षम है तो युवाओं को इजराइल व खाड़ी देशों में क्यों भेजा जा रहा है?


सीएम खट्टर ने विपक्षी दलों पर किया था पलटवार


बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को हिसार जिले के लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कई परियोजनाओं का उद्घाटन कर लोगों को संबोधित किया था. अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े नौ वर्षों में सरकार ने सफलतापूर्वक 30 लाख लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बेरोजगारी पर सरकार को घेरने वाले विपक्षी दलों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष दल राजनीतिक दुष्प्रचार करते है. बेरोजगारी पर विपक्षी नेताओं के आकंड़ों को खारिज करते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि प्रदेश में वास्तविक बेरोजगारी दर लगभग 8.5 प्रतिशत है. 


यह भी पढ़ें: Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस के पहले कैदियों को हरियाणा सरकार से मिली बड़ी राहत, सजा में दी गई छूट