Punjab Election 2022: पंजाब में कांग्रेस पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा है. खदूर साहिब से कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल (Jasbir Singh Gill) के भाई राजन गिल (Rajan Gill) ने शिरोमणि अकाली दल में शामिल होने का फैसला किया है. जसबीर सिंह गिल भी पिछले दो हफ्ते से बागी तेवर दिखाते हुए नज़र आ रहे हैं. जसबीर सिंह गिल ने पार्टी की बजाए उम्मीदवार देखकर वोट देने की अपील तक की है.
अमृतसर में राजन गिल शिरोमणि अकाली दल में शामिल हुए. शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया राजन गिल को अपने साथ लेकर इवेंट में पहुंचे. सुखबीर सिंह बादल ने राजन गिल का शिरोमणि अकाली दल में स्वागत किया. सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि जसबीर सिंह गिल के परिवार के साथ जुड़ने से अकाली दल को मजबूती मिलेगी.
इससे पहले जसबीर सिंह गिल ने कांग्रेस के खिलाफ बगावती तेवर दिखाए. बुधवार सुबह जसबीर सिंह गिल ने ट्वीट कर कहा, ''पंजाब के लोगों को पार्टी देखकर नहीं बल्कि ईमानदार उम्मीदवार के नाम पर वोट करना चाहिए.''
पहले भी अपनाए बागी तेवर
जसबीर सिंह गिल ने खदूर साहिब से 2019 के लोकसभा चुनाव में करीब 1.5 के अंतर से जीत दर्ज की थी. जसबीर सिंह विधानसभा चुनाव में अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे थे. कांग्रेस ने हालांकि उनके बेटे को टिकट नहीं दिया और कयास लगाए जा रहे हैं कि जसबीर सिंह गिल पार्टी के इसी फैसले से नाराज हैं.
जसबीर सिंह गिल को लेकर पहले भी सवाल खड़े हुए हैं. 27 जनवरी को राहुल गांधी पंजाब के दौरे पर आए थे. राहुल गांधी के इवेंट से जसबीर सिंह गिल समेत पांच सांसद नदारद रहे. जसबीर सिंह गिल ने हालांकि सफाई देते हुए कहा था कि वह निजी कारणों से इस इवेंट का हिस्सा नहीं बने. जसबीर ने बाद में अपना बयान बदलते हुए ऐसा भी कहा कि उन्हें पार्टी की ओर से न्यौता नहीं मिला था.