Haryana News: हरियाणा की सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने रोडवेज के निजीकरण का आरोप लगाते हुए प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बीजेपी सरकार हरियाणा रोडवेज के निजीकरण की साजिश में जुटी है. सरकार निजी हाथों में सौंपकर रोडवेज को बंद करने की तैयारी में है. PAC की रिपोर्ट से रोडवेज की लचर हालत उजागर हुई है. सरकार बसों की संख्या बढ़ाने की बजाय निजी परमिट पर जोर दे रही है.
कुमारी सैलजा ने आगे लिखा कि कांग्रेस की सरकार आने पर परिवहन विभाग के लिए नई बसें खरीदी जाएंगी, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खुलेंगे. इससे पहले कुमारी सैलजा ने प्रदेश सरकार पर हरियाणा की दोनों सेंट्रल वर्कशॉप को बंद करने आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि सरकार का मकसद प्रदेश की सुदृढ़ परिवहन सेवाओं का निजीकरण करना है. इसलिए ही समय-समय पर बसों के परमिट निजी हाथों में दिए जाने की कार्रवाई समय-समय पर चल रही है.
‘उपचुनाव में गोलीबारी को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना’
वहीं कुमारी सैलजा ने एक्स पर पोस्ट कर उत्तराखंड में उपचुनाव के दौरान गोलीबारी की घटना को लेकर भी बीजेपी को घेरा है. उन्होंने लिखा कि उत्तराखंड के लिब्बरहेड़ी में उपचुनाव के दौरान की गई गोलीबारी ने भारतीय जनता पार्टी के वास्तविक स्वरूप को उजागर कर दिया है. चुनाव में संभावित हार से घबराई बीजेपी जनता के अधिकारों को कुचलने और लोकतंत्र का गला घोंटने का प्रयास कर रही है.
कांग्रेस सांसद ने कहा कि बीजेपी के नेता सत्ता की लालसा में किसी भी सीमा को पार कर सकते हैं. परंतु हमें डरने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि सत्य को कोई नहीं रोक सकता. कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता लोकतंत्र की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है. हमारी लड़ाई अन्याय के खिलाफ है, और हम विजय प्राप्त करेंगे.
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: 'एक हफ्ते में खोलें शंभू बॉर्डर', किसान आंदोलन के बीच पंजाब-हरियाणा HC का बड़ा आदेश