(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab News: परनीत कौर ने Amarinder Singh के समर्थन में उठाया यह कदम, कांग्रेस से विदाई तय
Punjab News: कांग्रेस को पंजाब में एक और बड़ा झटका लगना तय है. अमरिंदर सिंह के बाद उनकी पत्नी और सांसद परनीत कौर की कांग्रेस से विदाई तय है.
Punjab News: पटियाला से कांग्रेस सांसद परनीत कौर (Preneet Kaur) ने एक बार फिर से अपने पति कैप्टन अमरिंदर के साथ खड़े होने के संकेत दिए हैं. अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के समर्थन में परनीत कौर ने अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल पिक को बदल दिया है. इसके साथ ही परनीत कौर की कांग्रेस से विदाई भी अब पूरी तरह से तय मानी जा रही है.
परनीत कौर ने अमरिंदर सिंह के साथ जो तस्वीर लगाई है उसमें लिखा है 'कैप्टन फॉर पंजाब.' परनीत कौर के इस मैसेज का मतलब है कि वह पंजाब विधानसभा चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस का समर्थन करेंगे.
परनीत कौर के इस कदम को कांग्रेस के द्वारा दिए गए नोटिस के जवाब के तौर पर भी देखा जा रहा है. कांग्रेस पार्टी की ओर से परनीत कौर पर पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया गया था और कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था. परनीत कौर ने इस नोटिस का जवाब नहीं दिया है.
परनीत कौर देंगी अमरिंदर का साथ
इससे पहले परनीत कौर ने साफ कर दिया था कि वह अपने पति और पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का साथ देना जारी रखेंगी. परनीत कौर ने कहा था कि वह अपने परिवार के साथ हैं. इतना ही नहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी परनीत कौर का साथ देने के संकेत दिए. अमरिंदर सिंह ने परनीत कौर को नोटिस देने के लिए हरीश चौधरी पर जमकर हमला बोला था.
बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से अलग होने के बाद पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया है. अमरिंदर सिंह बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का विकल्प तलाश रहे हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी से उनके परिवार का कोई और सदस्य चुनाव मैदान में उतरेगा या नहीं इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.
Farmer Protest: क्या किसानों पर दर्ज केस वापस होंगे? मनोहर लाल खट्टर ने किया यह दावा