Haryana: कांग्रेस (Congress) ने राहुल गांधी (Rahul gandhi) की अगुवाई में 14 जनवरी से 20 मार्च तक ‘भारत न्याय यात्रा’ (Bharat Nyay Yatra) आयोजित करने की बुधवार को घोषणा की. यह यात्रा मणिपुर से शुरू होकर मुंबई तक जाएगी और इस दौरान 14 राज्यों और 85 जिलों में छह हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की जाएगी. इसे लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anij Vij) ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि इस यात्रा से कुछ नहीं निकलेगा.


अनिल विज ने कहा, "न तो उनकी (राहुल गांधी) पहली यात्रा करने से कोई पत्ता हिला और न ही इस यात्रा से कुछ निकलेगा. हां, मनोरंजन के लिए ठीक है, वे काफी कुछ करते रहते हैं. वे कभी सब्जी बोने लगते हैं, कभी पहलवानों के साथ कुश्ती करते हैं. वे वैकल्पिक काम ढूंढ रहे हैं क्योंकि राजनीति में उनका करियर चौपट हो गया है."


मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे यात्रा को रवाना


बता दें कि ‘भारत न्याय यात्रा’ मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात और राजस्थान से होकर गुजरेगी और 6,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा,‘‘ कांग्रेस ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद पार्टी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत न्याय यात्रा’ निकालेगी.’’ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 14 जनवरी को इम्फाल से यात्रा को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. रमेश ने कहा कि ‘भारत न्याय यात्रा’ में देश के लोगों के लिए आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा.


कहीं-कहीं होगी पदयात्रा


कांग्रेस के महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल ने बुधवार को कहा, ‘‘अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने मणिपुर से मुंबई तक 14 जनवरी से 20 मार्च तक ‘भारत न्याय यात्रा’ आयोजित करने का निर्णय किया है.’’ इस यात्रा में देश की महिलाओं, युवाओं और वंचित समुदाय के लोगों से बातचीत की जाएगी. ‘भारत न्याय यात्रा’ ज्यादातर बस से होगी लेकिन कहीं-कहीं पदयात्रा भी होगी. कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि पार्टी नेता राहुल गांधी को पूर्व से पश्चिम तक 21 दिसंबर से दूसरे चरण की यात्रा करनी चाहिए, जिसके बाद इस यात्रा की घोषणा की गई है.


ये भी पढ़ें- Haryana Doctors Strike: हरियाणा में डॉक्टरों की हड़ताल, आज OPD रहेगी बंद, कर रहे हैं ये मांग