Punjab News: पंजाब के लुधियाना से कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने रविवार को दावा किया है कि उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है. सांसद बिट्टू का कहना है कि धमकी देने वाले शख्स ने उनसे कहा कि अगर अमृतपाल सिंह के खिलाफ बोलना बंद नहीं किया तो तुम्हें भी तुम्हारे दादा की तरह उड़ा दिया जाएगा. दरअसल, तीन बार के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते है जिनकी 1995 में हत्या कर दी गई थी.


व्हाट्सएप पर विदेशी नंबर से आई कॉल
कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू का कहना है कि उन्हें किसी विदेशी नंबर से कॉल कर धमकी दी गई है. इस समय सांसद बिट्टू छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन में शामिल होने के लिए गए हुए है. सांसद बिट्टू ने कहा कि कॉल करने वाले आरोपी ने उनसे कहा कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ बोलना बंद कर दे, वरना गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा. आरोपी ने खुद को वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल का साथी बताया. लुधियाना में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सतनाम सिंह भुल्लर ने कहा कि सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को मिली धमकी की उन्हें शिकायत मिली है, जिसपर जांच की जा रही है.


‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख है अमृतपाल सिंह
आपको बता दें कि पिछले साल फरवरी में सड़क हादसे में वारिस पंजाब दे संगठन प्रमुख अभिनेता दीप सिद्धू की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. उसके बाद अमृतपाल सिंह दुबई से लौटा और संगठन का प्रमुख बना. वही बीते गुरुवार को अमृतपाल सिंह अपने साथी लवप्रीत सिंह उर्फ तूफान की रिहाई के लिए प्रदर्शन करते हुए अपने समर्थकों के साथ अजनाला थाना परिसर में घुस गया था, उनके समर्थकों के पास बंदूकें और तलवारें भी थी. इस दौरान अमृतपाल के समर्थकों और पुलिस के बीच हुई झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए थे. वही लवप्रीत सिंह उर्फ तूफान को शुक्रवार को रिहा कर दिया गया था. 


यह भी पढ़ें: Haryana & Punjab Weather Today: तेज धूप से चढ़ रहा है पारा, बढ़ती गर्मी ने बढ़ाई किसानों की चिंता, जानिए कब होगी बारिश