Haryana Election 2024: हरियाणा में अब जल्द बनेगा कांग्रेस का संगठन, हुड्डा और SRK गुट के साथ मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे बैठक
Haryana Elections 2024: लंबे समय के बाद अब हरियाणा में संगठन बनाने की कवायद तेज हो गई है. जिसको लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बैठक बुलाई है.
Haryana News: साल 2024 में हरियाणा में लोकसभा के साथ विधानसभा के भी चुनाव होने है. जिसको लेकर चुनावी सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही है. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में लगी हुई है. पिछले साढ़े 9 साल से संगठन का इंतजार कर रही कांग्रेस का संगठन भी जल्द बनाया जाने वाला है.
इसकी कमान खुद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संभाल ली है. हरियाणा में संगठन खड़ा करने के लिए अब दिल्ली में SRK यानि शैलजा, रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बैठक के लिए बुलावा भेजा गया है. इसी महीने ये बैठक होने वाली है.
हरियाणा कांग्रेस 2014 से नहीं है संगठन
हरियाणा कांग्रेस में 2014 से संगठन नहीं है. जिसकी बड़ी वजह प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की गुजबाजी है. पहले जहां किरण चौधरी, रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुमारी शैलजा अलग-अलग गुटों में बंटे हुए थे वो अब एक हो गए है. इनकी पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गुट से अक्सर खींचतान देखी जाती है. वहीं अब संगठन की बैठक माना जा रहा है कि 17 नवंबर के बाद कभी भी हो सकती है. इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हरियाणा कांग्रेस के नेताओं से जिला अध्यक्षों औ कार्यकारी अध्यक्षों के नामों को लेकर चर्चा कर सकते है.
संगठन के लिए पिछले 6 महीने से चल रही है कवायद
कांग्रेस में संगठन के लिए पिछले 6 महीने से कवायद चल रही है. जिसको लेकर प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया भी एक्टिव है. लेकिन पार्टी की गुटबाजी की वजह से अब तक संगठन नहीं बन पाया है. आपको बता दें कि दीपक बाबरिया की एक बैठक के दौरान भी चंडीगढ़ में गुजबाटी देखी गई थी. जिलों में भेजें गए पर्यवेक्षकों के सामने भी खूब हंगामा हुआ था.
ये मामला आलाकमान तक पहुंच गया था. वहीं अब संगठन की जो लिस्ट बनाई जाने वाली है उसमें माना जा रहा है कि हुड्डा गुट का प्रभाव ज्यादा दिखने वाला है.